सुल्तानपुर विगत ४८ वर्षों से अनवरत अयोध्या से चलकर चित्रकूट धाम को जाने वाली भरत यात्रा पूर्व की भांति इस वर्ष भी रविवार सायंकाल महंत नृत्य गोपाल दास जी के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास जी के नेतृत्व व विमल जी एवं शीतला प्रसाद वर्मा के सहयोग से श्री सीता कुंड धाम पहुंची जहां नगर के गणमान्य नागरिकों के साथ-साथ गोमती मित्रों ने भी यात्रा का स्वागत किया,विश्व हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्ष डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह के साथ अनौपचारिक वार्ता में महंत जी ने आश्वासन दिया कि अगले वर्ष से श्री राम भरत मिलाप का मंचन भी करने का प्रयास किया जाएगा,प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन एवं मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी ने महंत जी का आशीर्वाद प्राप्त होना गोमती मित्रों का सौभाग्य बताया,,तत्पश्चात सोमवार सवेरे यात्रा की विदाई के वक्त भी गोमती मित्रों ने उपस्थित होकर सम्मान सहित विदाई की,नगर के गणमान्य लोगों में उपस्थित रहे दया नन्द कसौधन,भोलानाथ केशरवानी,सारथी कसौंधन,आशीष,शंकर लाल कैलाशी,सत्य नारायण मोदनवाल भट्टाचार्य बाबा,मोहन दास बाबा,श्रवण पांडेय आदि साथ ही गोमती मित्र मंडल से राजेश पाठक,दाऊ जी,मुन्ना सोनी,अजय सिंह लौहर,राम क्विंचल मौर्य,धर्मेन्द्र,रुद्रा,तेजश्व पांडेय,सच्चिदानंद सिंह,दिव्यांश,शिव शंकर पाण्डेय,माधव जी,श्रीमती मिथिलेश पाण्डेय,राधा मौर्य,सुदामा जायसवाल, नीलम श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।।

Google search engine
Previous articleगोमती मित्रों के श्रमदान से बढ़ा है धाम का सम्मान
Next articleतीनों कृषि बिल वापसी की घोषणा पर बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन ने प्रधान मंत्री को दिया साधुवाद, किसानों में खुशी