रिपोर्ट प्रमोद यादव सुल्तानपुर।सुलतानपुर, 02 नवंबर।जनपद के कई मेधावी छात्रों का चयन नीट में हुआ है। परीक्षार्थियों के चयन पर लोगों ने बधाई दी है।आम लोगों ने उम्मीद जताई कि चिकित्सा क्षेत्र में चयनित बच्चे भविष्य में बेहतर चिकित्सा कर मानव सेवा करेंगे। जिले जाने माने चिकित्सक डॉ अशोक गुप्ता के सबसे छोटे पुत्र अभिनव गुप्ता व उसकी बड़ी बहन ईशा गुप्ता ने एक साथ नीट में चयनित होकर जिले को गौरवान्वित किया हैं। डॉ अशोक गुप्ता की बड़ी पुत्री भी चिकित्सक हैं। उन्होंने अपनी अल्प व्यवस्था में बच्चों को शुरू से अच्छी शिक्षा और संस्कार देने के लिए तत्पर रहें। उनकी मेनहत रंग लायी और आज सबसे बड़ी बेटी लखनऊ में चिकित्सक है। इन दोनों बच्चों के नीट में चयन से परिवार और शुभचिंतक हर्षित हैं।इधर जहाँ चाह है वहाँ राह की कहावत को चरितार्थ करते हुए धंमौर के टिकरिया गांव निवासी सत्येन्द्र यादव ने क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है।सत्येन्द्र यादव सुत रामलाल बचपन से ही मेधावी छात्र रहे हैं। जिन्होंने नीट के परीक्षाफल में 616/720 अंक प्राप्त करके जिले का नाम रोशन किया।फोन, व्हाट्सप,फ़ेसबुक के द्वारा उन्हें बधाइयां भी मिल रही हैं। परिवार ,गाँव और रिश्तेदार के लोगो मे है जश्न का माहौल।