रिपोर्ट देवेंद्र वर्मा संवाददाता सुल्तानपुरजयसिंहपुर तहसील मुख्यालय पर सपा पूर्व विधायक अरुण वर्मा के अगुवाई में सैकड़ो सपाइयों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जोरदार धरना प्रदर्शन किया तथा राज्यपाल को संबोधित करते हुए विभिन्न मांगों को लेकर एसडीएम विधेश कुमार को पूर्व विधायक अरुण वर्मा ने 16 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा,और सरकार पर विभिन्न आरोप जैसे दिनदहाड़े भाजपाइयों की गुंडागर्दी, और हो रहे हत्या व लूट पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित होने जैसे कई आरोप सरकार पर लगाया। साथ ही साथ ब्लाक प्रमुख एवं जिला पंचायत अध्यक्षों के चुनाव में भाजपा सरकार द्वारा की गई धांधली और लोकतंत्र की हत्या,बढ़ती महंगाई, कानून व्यवस्था, रोजगार की मांग ,गन्ना बकाया मूल्य भुगतान को लेकर प्रदर्शन, प्रदेश में महिला अपराध पर रोक लगाने की मांग। बता दे कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आदेश के बाद हर तहसील पर सपाइयों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। जयसिंहपुर तहसील मुख्यालय पर भी पूर्व विधायक अरुण वर्मा के अगुवाई में सैकड़ो से अधिक सपाइयों ने जमकर नारेबाजी करते हुए मौजूदा सरकार पर निशाना साधा और आगामी चुनाव में सपा की सरकार बनाने की बात कहा, इस मौके पर, विधानसभा अध्यक्ष हौसिल यादव ,महिला सभा अध्यक्ष शारदा यादव ,कालिका प्रसाद यादव जिला सचिव शिक्षक सभा सपा सुलतानपुर ,पदाधिकारी समेत सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Home उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर भ्रष्टाचार व महंगाई को लेकर सपाइयों का जयसिंहपुर तहसील मुख्यालय पर धरना...