रिपोर्ट प्रमोद यादव सुल्तानपुर।सुल्तानपुर माननीय जिलाधिकारी अध्यक्ष सुल्तानपुर की अध्यक्षता में चेयरमैन डॉ डीएस मिश्रा उपाध्यक्ष श्री धर्म देव शुक्ला के संरक्षण में 18 वर्ष से कम उम्र के गोद लिए गए सदर में क्षयरोग पीड़ित 20 बच्चों को‌ आज माननीय जिलाधिकारी /अध्यक्ष सुलतानपुर द्वारा पौष्टिक आहार एवं कोविड-19 राहत सामग्री का वितरण किया गया इसी क्रम में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव जय प्रकाश शुक्ल के साथ सहयोग कर रहे रेड क्रास के सबसे अच्छे सहयोगीयो को माननीय जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया इसी क्रम में सम्मानित होने वाले क्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक विष्णु प्रताप सिंह आपदा प्रबंधन के (अध्यक्ष) डॉ चंद्रभीम सिंह, रक्त जीवन सुरक्षित सीमित सचिव, सुभाष कुमार प्रजापति महिला आदि लोग मौजूद रहे

Google search engine
Previous articleछपरा-हाजीपुर फोर लेन को किया गया अतिक्रमण मुक्त
Next articleE PAPER वाणीश्री न्यूज़ 27-08-2021 Friday