रिपोर्ट प्रमोद यादव सुल्तानपुर ।गोसाईगंज सुलतानपुर शारदा सहायक खंड 16 से भटपुरा से अरवल कीरी करवत को निकली माइनर पर बाबूगंज से भटमई संपर्क मार्ग पर स्थित पुलिया जर्जर हो चुकी है एक तरफ सड़क पर स्थित पुलिया की ईंटे निकल गई है और सड़क धस गई है।जिससे बड़ी दुर्घटना हो सकती है आए दिन लगातार पुलिया बैठती जा रही है । बताते चलें कि इस संपर्क मार्ग पर प्रतिदिन हजारों छोटे बड़े वाहनों आना जाना रहता है। वह कभी भी वह पलट सकते हैं जिससे जान माल का नुकसान हो सकता है। इस निकली माइनर पर स्थित सड़क के धंसने से सैकड़ों किसानों को भी दिक्कत उठानी पड़ सकती है क्योंकि नहर का पानी क्रास नहीं हो पाएगा जिसके कारण किसान खेतों की सिंचाई नहीं कर पाएंगे क्षेत्रवासियों ने नहर विभाग से पुलिया की मरम्मत और चौड़ीकरण की मांग की है सूत्रों से पता चला है कि कई बार इस पुलिया की नाप जोख हो चुका है और स्टीमेट बन चुका है लेकिन वह कागजों तक ही सीमित है अभी तक इसका जीर्णोद्धार नहीं हुआ जिसके फलस्वरूप पुलिया एक तरफ धस गई है।इस रास्ते से हजारों लोगों का प्रतिदिन आना जाना रहता है।इस संपर्क मार्ग पर कई विद्यालय स्थित है पुलिया के जर्जर होने से बच्चे स्कूल आने जाने से डर रहे है।रात्रि में अंधेरा होने और बड़े वाहनों की आवाजाही से बड़ी घटना हो सकती है। क्षेत्रवासी कुलदीप पाठक विनोद तिवारी मनोज तिवारी सूरज तिवारी दीपक तिवारी मनोज वर्मा सूरज विश्वास आदि ने जल्द से जल्द मरम्मत की मांग की है। इस मामले में एक्स ई एन शारदा सहायक खंड 16 और एसडीओ कूरेभार से बात करने पर बताया इसकी जानकारी हमे नही थी, हमे आप के माध्यम से पता चला है। एसडीओ कूरेभार ने व्हाट्सएप के माध्यम से जर्जर पुलिया की फोटो मांगी जिसे उनको भेजा जा चुका है।एसडीओ कूरेभार ने बताया की उक्त पुलिया का निर्माण कार्य प्रस्तावित है नहर बंद होने पर कार्य कराया जाएगा