रिपोर्ट प्रमोद यादव सुल्तानपुर ।जयसिंहपुर सुल्तानपुर महिलाओं को अपनी ताकत पहचाननी होगी महिला थाना प्रभारी!!

रामबरन पीजी कॉलेज विभारपुर , श्याम कुमारी बालिका इंटर कॉलेज पेमापुर रुपिनपुर के संयुक्त तत्वाधान में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत श्याम कुमारी बालिका इंटर कॉलेज के सभागार में विशाल महिला जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया !गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रुप में महिला थाना प्रभारी जनपद सुल्तानपुर सुश्री मीरा कुशवाहा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मोतिगरपुर थाना प्रभारी श्री राजकुमार उपस्थित रहे ,कार्यक्रम की अध्यक्षता कालेज मैनेजर अजय कुमार सिंह ने की, इस अवसर पर बोलते महिला थाना प्रभारी सुश्री मीरा कुशवाहा ने कहा कि महिलाओं को अपनी ताकत पहचाननी होगी उन्होंने आगे कहा कि महिलाओं और छात्राओं को अपने सुरक्षा और सम्मान के प्रति जागरूक होना चाहिए सरकार द्वारा जारी किए गए विभिन्न नंबरों पर जैसे 1098 102 ,108 आदि पर विस्तार से प्रकाश डाला !कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कालेज के प्रबंधक श्री अजय कुमार सिंह ने कहा कि छात्राओं को आत्मनिर्भर होना चाहिए उन्होंने पढ़े बेटियां, बढ़े बेटियां ,और पले बेटियां , के बिंदु पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए छात्राओं के उत्तम स्वास्थ्य पर भी जोर दिया ! और प्रबंधक श्री सिंह ने मादा भ्रूण हत्या, लिंग भेद ,और दहेज प्रथा के खात्मे हेतु लोगों से विशाल जन आंदोलन चलाने की भी अपील की ,मादा भ्रूण हत्या की चर्चा करते हुए श्री सिंह ने कहा की अगर बेटी नहीं होगी तो फिर बहू कौन बनेगी अगर बहू नहीं होगी तो फिर मां कौन बनेगी, और मां यदि नहीं होगी तो सृष्टि कैसे चलेगी ! उन्होंने अपने भाषण में जोर देकर कहां की नारियों को निर्णय लेने की छूट मिलनी चाहिए ! कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए थानाध्यक्ष मोतिगरपुर श्री राजकुमार ने कहा कि छात्राओं को निडर होकर अपने पढ़ाई के प्रति ध्यान देना चाहिए ,पुलिस प्रशासन हमेशा उनके साथ है !
कार्यक्रम मैं मौजूद महिला थाना के सब इंस्पेक्टर सुश्री चित्रा सिंह ने महिला अपराध और महिला उत्पीड़न से जुड़े भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं का उल्लेख करते हुए दंड प्रक्रिया के संदर्भ में छात्राओं को अवगत कराया ! कार्यक्रम के प्रारंभ मे कॉलेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की जूनियर क्लास की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया ! इस अवसर पर कालेज की ताइकांडो की राष्ट्रीय खिलाड़ी अमीना बानो के नेतृत्व में खिलाड़ियों ने नारी शक्ति का चित्रण करती हुई है शानदार प्रदर्शन किया वहीं कालेज के राइफल एसोसिएशन की तरफ से गोल्ड मेडलिस्ट हर्षिता साहू के नेतृत्व में निशानेबाजी का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया !खचाखच भरे सभागार में उपस्थित छात्र-छात्राओं अभिभावकों कार्यक्रम की सराहना की गई ! कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अजय त्रिपाठी ने किया अंत में कालेज की प्राचार्य डॉ कविता सिंह के नेतृत्व में मुख्य अतिथि महोदय द्वारा गोल्ड मेडलिस्ट प्राप्त राष्ट्रीय खिलाड़ी हर्षिता साहू अमीना बानो महक सिंह आदि को पदक देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कॉलेज डायरेक्टर अमर प्रताप सिंह प्रशासक संजय सिंह प्रवक्ता श्री राजित राम यादव डॉ दिलीप दुबे डॉ स्नेह लता त्रिपाठी अमर बहादुर वर्मा समेत बड़ी संख्या में महिला पुलिसकर्मी और अभिभावक उपस्थित रहे !!

Google search engine
Previous articleE PAPER वाणीश्री न्यूज़ 01-09-2021 WEDNESDAY
Next articleपरिसंपत्ति मुद्रीकरण के बारे में पूरा सच जानना जरूरी है