रिपोर्ट देवेंद्र वर्मा संवाददाता सुल्तानपुर जयसिंहपुर सुलतानपुर आये दिन हो रही चोरियों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है लेकिन चोरों में पुलिस का खौफ खत्म हो चुका है। चोरो के हौसलें इतने बुलंद है कि वो आए दिन नई घटनाओं को अंजाम दे रहे है और पुलिस चाह कर भी चोरों पर नकेल नहीं लगा पा रही है। गांव मे आये दिन लागातार चोरी की घटनाओ से आम जनमानस में पुलिस प्रशासन पर से विश्वास खत्म होता जा रहा है।

गुरुवार की रात मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के मीरपुर कला गांव में चोरों ने दुकान सहित घर पर धावा बोल दिया और हजारों रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया। मनबढ़ चोरों के आतंक से ग्रामीणों परेशान है बता दें कि बेखौफ होकर चोरों ने मिश्रा किराना स्टोर पर पीछे से सेंध लगाकर अंदर रखे चीनी,दाल,एक टिन सरसो तेल समेत अन्य सामग्री को चुरा ले गए इतना ही नही करीब सौ मीटर दूर स्थित अमीरे पुत्र स्व रामस्वरूप के घर को भी निशाना बनाया और एक लैपटॉप,एक एंड्रॉयड फोन,एक साइकिल और 5500 रुपये भी चुरा ले गए। एक ही रात गांव में हुए दो चोरियों से ग्रामीणों में दहशत फैला हुआ है, लोगों द्वारा घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दिया गया। पीड़ित दुकानदार शिवमूर्ति मिश्रा ने बताया कि यह पहली बार नही तीसरी बार चोरों ने दुकान पर चोरी की घटना को अंजाम दिया है,चोरी से लगभग दस हजार रुपये का नुकसान हुआ है। ग्रामीणों का आरोप है कि रात में डायल 112 कभी रोड पर गस्त पर नही आती है अगर आती तो शायद यह घटना कारित करने से पहले चोरों में भय कायम रहता।

Google search engine
Previous articleअज्ञात वाहन ने साइकिल सवार को मारी टक्कर घटनास्थल पर हुई मौत
Next articleबरनार नदी पर हाई लेवल पुल का कार्य आरंभ किया विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने