सुल्तानपुर कोरोना की वजह से कुछ हद तक बाधित गतिविधियों ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है,गोमती मित्रों ने संगठन एवं स्वच्छता मिशन के विस्तार के लिए कमर कसते हुए एक जन जागरण यात्रा निकालने का क्रांतिकारी निर्णय लिया है,,हर रविवार होने वाले साप्ताहिक श्रमदान को भी सीता कुंड धाम के साथ-साथ अलग-अलग सार्वजनिक स्थानों पर आयोजित करने की भी योजना बन रही है,,यह कहना है वरिष्ठ मंडल के राम क्विंचल मौर्या का,उन्हीं की बातों को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह एवं मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी कहते हैं की अब हमें हर कीमत पर स्थानीय स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक स्वच्छता मिशन की आवाज को पहुंचाना है,,रविवार एक अगस्त का श्रमदान संतकुमार प्रधान,जितेंद्र श्रीवास्तव,राम क्विंचल मौर्या,राजेन्द्र सोनी,दाऊ जी,सौरभ,संतोष,अमित पांडा,बासु आदि की उपस्थिति में संपन्न किया गया