पटना। शिक्षकों की कमी के मुद्दे पर सियासत अब तेज होती जा रही है जहाँ एक ओर विपक्ष इसे विधानसभा में उठाने की तैयारी कर रहा है वहीं दूसरे ओर प्रारंभिक शिक्षकों की बहाली में हो रही देरी के मुद्दे पर राष्ट्रीय संगठन यूथ फॉर स्वराज ने शिक्षक अभ्यर्थियों द्वारा 21 नवंबर को एक बजे दिन से हो रहे ट्विटर कैंपेन को अपना समर्थन दिया है | इसको लेकर यूथ फॉर स्वराज ने अपनी तैयारी तेज कर दी| इस के संगठन द्वारा शनिवार को फेसबुक लाइव के माध्यम से लगभग 22 राज्यों में अपने संगठन और शिक्षक अभ्यार्थियों के साथ आगे की रणनीति और बहाली में देरी होने की व्यथा को साझा किया | स्वराज इंडिया संगठन के तरफ से अंकित त्यागी और जाह्नवी सोढा ने सरकार को चेतावनी दी कि अगर जल्द प्रारंभिक शिक्षकों का शॉर्ट शेड्यूल जारी कर नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया तो एक बड़ा आंदोलन के लिए विवश हो जाएंगे | इस लाइव में देश के अलग अलग राज्य से संगठन प्रमुख और शिक्षक अभ्यर्थी जुड़े रहे।

Google search engine
Previous articleबिहार के शिक्षक अभ्यर्थी कल करेंगे डिजिटल आंदोलन, ट्विटर के जरिए घेरेंगे सरकार को
Next articleE PAPER VAANISHREE NEWS 21 NOVEMBER 2021