‘रिपोर्ट प्रमोद यादव सुल्तानपुरआजादी के अमृत महोत्सव’ श्रृंखला के क्रम में राणा प्रताप पीजी कॉलेज, सुल्तानपुर द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफल विद्यार्थियों को स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर मेडल एवं प्रमाणपत्र के साथ पुरस्कृत किया गया। विद्यार्थियों को पुरस्कृत करने का कार्य क्षत्रिय शिक्षा समिति के चैयरमैन एवं महाविद्यालय के अध्यक्ष एडवोकेट संजय सिंह ने किया।

महाविद्यालय के सांस्कृतिक परिषद के संयोजक तथा कार्यक्रम के संचालक डॉ अमित तिवारी ने बताया कि देश की स्वतन्त्रता की 75 वीं वर्षगाँठ के अवसर पर महाविद्यालय द्वारा 11 से 17 अगस्त के बीच स्लोगन,पेंटिंग, छात्र कवि सम्मेलन, रंगोली ,निबंध एवं भाषण आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। स्लोगन प्रतियोगिता में बी.एस.सी. तृतीय वर्ष की छात्रा जन्नत ने प्रथम, बीएड प्रथम वर्ष के प्रगति पांडेय ने द्वितीय एवं बीएड के ही विवेक सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पेण्टिंग में बी.एड.की छात्रा आँचल श्रीवास्तव एवं वैशाली सिंह ने क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय एवं बी.एस. सी. की जन्नत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्वरचित कविता पाठ में एम. ए. द्वितीय वर्ष की काजल ने प्रथम एवं विवेक तथा सुप्रिया वर्मा ने क्रमश द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।

रंगोली में जन्नत की टीम को प्रथम तथा प्रतिष्ठ पाण्डेय की टीम को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। महाविद्यालय में इसके अतिरिक्त विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधि आधारित नृत्य,गायन ,वादन एवं नाट्य प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। इस मौक़े पर महाविद्यालय के प्रबंधक सुरेन्द्र नाथ सिंह ,प्रबन्ध समिति के सभी सदस्य ,प्राचार्य प्रो.डी.के.त्रिपाठी, पूर्व प्राचार्य प्रो. एम.पी.सिंह विशेन, उपप्राचार्या प्रो.निशा सिंह ,श्री इंद्रमणि कुमार, डॉ धीरेंद्र कुमार, डॉ शैलेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ.भारती सिंह डॉ अखिलेश सिंह डॉ प्रभात श्रीवास्तव, डॉ शिशिर श्रीवास्तव, डॉ विवेक, डॉ रमाकांत तिवारी, ज्योति सक्सेना, डॉ संतोष कुमार सिंह अंश ,डॉ मंजू ठाकुर , डॉ बीना सिंह, डॉ कल्पना सिंह, ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह “रवि” एवं सांस्कृतिक परिषद के सभी सदस्य के साथ दिलीप सिंह, विनय सिंह विजय सिंह, डॉ अभिषेक सिंह, अजीत सिंह, सतेंद्र सिंह, रणबीर सिंह, मनोज सिंह , महेंद्र कुमार, शशांक सिंह,सहित महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं कर्मचारीगण, मौजूद रहे।

Google search engine
Previous articleदेश की गौरवशाली विकास यात्रा में देश के हर नागरिक का योगदान-ओपी चौधरी
Next articleमुख्य सचिव के निर्देश पर बिदुपुर प्रखण्ड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों का किया गया निरीक्षण