रिपोर्ट देवेंद्र वर्मा संवाददाता सुल्तानपुर सुल्तानपुर । इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी सुल्तानपुर सप्ताहिक रक्तदान दिवस व चंद्रशेखर आजाद एवं पंडित बाल गंगाधर तिलक की जयंती के उपलक्ष पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया शुक्रवार और शनिवार को करीब 6 यूनिट ब्लड रक्तदान किया गया। रक्तदाताओं का नाम विवेक सिंह, सुभाष कुमार (वरिष्ठ लिपिक) रेड क्रॉस सुल्तानपुर, हीरा लाल वर्मा, अजय कुमार, आनंद पटेल, मनोज कुमार प्रजापति के द्वारा रक्तदान कर बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया। इस मौके पर इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी सचिव जय प्रकाश शुक्ल, सरस्वती मिश्रा कोमल तिवारी आदि सदस्य मौजूद रहे। वरिष्ठ लिपिक सुभाष कुमार द्वारा बताया गया कि पहले स्वयं ही रक्तदान करें उसके बाद दूसरों की राह देखें। रक्तदान करने के लिए पहलवान होना जरूरी नहीं बल्कि इंसान होना जरूरी है।