रिपोर्ट प्रमोद यादव सुल्तानपुर सुल्तानपुर – दुबेपुर ब्लाक के अंतर्गत परवरभार गांव निवासी सीमा देवी पत्नी अमरजीत विश्वकर्मा का प्रसव संबंधी समय पूरा हो गया था तो पति अमरजीत विश्वकर्मा ने शासन द्वारा संचालित एंबुलेन्स सेवा के लिए रात मे करीब एक बजे उन्होंने 108 एंबुलेन्स पर फोन किया तत्पश्चात कुछ ही समय बाद जिला अस्पताल पर तैनात यूपी 32 बीजी 9814 एंबुलेन्स इनके पास पहुंच गयी और कर्मचारियों ने मरीज को एंबुलेन्स में शिफ्ट कराया और अस्पताल की तरफ लेकर चल पडे एंबुलेन्स हसनपुर क्रासिंग पर पहुंचती है लेकिन रेलवे फाटक बंद होने की वजह और प्रसव पीड़ा तेज होने पर इसी क्रासिंग पर एंबुलेन्स कर्मियों ईएमटी हरनाम सिंह तथा पायलट अनुरूद्ध कुमार ने सुरक्षित बच्चा पैदा कराया जच्चा बच्चा दोनो स्वस्थ हैं तथा सकुशल जच्चा एवं बच्चा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुर मे भर्ती कराया गया है,ऐसी घटना से क्षेत्रीय बहुत से लोगों ने एंबुलेन्स कर्मचारियों की खूब सराहना किए।

Google search engine
Previous articleसुल्तानपुर में लंबी कूद प्रतियोगिता में प्रतापगढ़ के खिलाड़ियों ने मारी बाजी 
Next articleस्वतंत्रता दिवस समारोह संपन्न