जयसिंहपुर सुल्तानपुर अनियंत्रित रोडवेज ने युवक को टक्कर मारा टक्कर से घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई । मामला कोतवाली जयसिंहपुर क्षेत्र के बरामसा बाजार के आजमगढ़ बलिया राजमार्ग के निकट का है कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार को करीब 1:00 बजे बड़ा बाजार के निकट आजमगढ़ बलिया राजमार्ग पर राम रतन पुत्र राम राम दास निवासी धनी का पुरवा साइकिल से बारोसा बाजार की तरफ जा रहा था इसी बीच सुल्तानपुर से कादीपुर के लिए जा रही अज्ञात रोडवेज बस जोरदार साइकिल सवार युवक को टक्कर मार दिया युवक घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया घटना की सूचना पाकर कोतवाल जयसिंहपुर पहुंच कर शव का पंचनामा करके मामले का जांच पड़ताल शुरू कर दिया।