रिपोर्ट प्रमोद यादव सुल्तानपुर।कुड़वार सुल्तानपुर विकास खण्ड कुड़वार अंतर्गत मवैया नव निर्वाचित ग्राम प्रधान सलमान खान के द्वारा अपने गाँव मे खेलकूद व अन्य प्रोत्साहित प्रतियोगिता में ग्रामीण स्तर के बच्चों को अग्रसर करने व उत्साह भरने के लिए सावन मास में युवाओं के लिए लम्बी कूद का आयोजन किया जिसमे अमेठी व सुल्तानपुर जिले के कई कोने से युवा प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसके दौरान करीब सैकड़ों युवाओं में लम्बी कूद में प्रथम स्थान योगेश तिवारी द्वितीय स्थान पर अबुल हसन और तीसरे स्थान पर सूफियान ने नाम दर्ज कराया इस अवसर पर ग्राम प्रधान सलमान खान ,रजत द्विवेदी व अन्य क्षेत्र वासी मौजूद रहकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया।।