रिपोर्ट देवेन्द्र वर्मा संवाददाता सुल्तानपुरबल्दीराय सुल्तानपुर इन दिनों बल्दीराय से चलने वाला कल्लीपुर फीडर राम भरोसे चल रहा है। दरअसल इस फीडर पर 3 संविदा कर्मी है लेकिन इनमें से दीपू शुक्ला को छोड़कर बाकी दोनों लाइनमैन अपने मनमर्जी के मुताबिक कार्य करते हैं। इन सब में सबसे पहले नाम आता है ईश्वरदीन का जिनकी लचर कार्यशैली के चलते कई मोहल्लों की बिजली अधिकांश गायब रहती है। सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार लाइनमैन ईश्वरदीन बल्दीराय जेई आनंद भारती के सबसे चहेते लाईनमैन बताये जा रहे हैं। तो ऐसे में भैया यह कहावत इन पर एकदम सटीक बैठती है। जब सैंया भऐ कोतवाल तब डर काहे का हालांकि यही वजह है कि लाइनमैन ईश्वरदीन अपने मनमर्जी के मुताबिक कार्य करता है तो वही ग्रामीणों की माने तो लाइनमैन ईश्वरदीन के लचर कार्यशैली के चलते ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है अब देखना यह होगा बल्दीराय जेई आनंद भारती के चहेते लाइनमैन ईश्वरदीन के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है या फिर ऐसे ही मनमर्जी के मुताबिक कार्य करने का बढ़ावा मिलता रहेगा।