भटमई सुल्तानपुर सुदनपुर रोड भटमई रोड के समीप वर्मा किराना एंव जनरल स्टोर एंड रिचार्ज सेंटर का हुआ भव्य उद्घाटन । कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि समाजसेवी सौरभ मिश्रा ने फीता काटकर दुकान का उद्घाटन किया । कार्यक्रम में राम देव वर्मा ने माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया । वही मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि इस दुकान में आवश्यक के सभी सामग्री इलेक्ट्रॉनिक की सभी चीजें व चीनी चायपत्ती व किरन स्टोर से जुड़ी सभी चीजें उपलब्ध है । इस मौके पर उपस्थित दिलीप कुमार वर्मा , तुसार वर्मा , राम भवन वर्मा , राम हित वर्मा ,आयुष वर्मा , अभिषेक , रेनू वर्मा , किरन वर्मा , नीतू वर्मा , कुशुम वर्मा व दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित रहे ।

Google search engine
Previous articleप्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण सह कर्मशाला का हुआ आयोजन
Next articleआजाद समाज पार्टी ने प्रत्याशी घोषित कर भरी हुंकार