रिपोर्ट प्रमोद यादव सुल्तानपुर।जयसिंहपुर सुल्तानपुर अत्यंत बुजुर्ग व्यक्ति को जिला पंचायत सदस्य ओपी चौधरी ने देखते ही सहारा देकर बिठाया और उनका हालचाल पूछने के बाद मोटरसाइकिल से घर तक पहुंचवाया। ऐसी ही विनम्रता पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ओपी चौधरी के संस्कार में है ओपी चौधरी की यही कार्यशैली लोगों में सदैव चर्चा का विषय बनी रहती है। विनम्रता पूर्वक लोगों से मिलना और यथासंभव लोगों के कार्यों को सहजता पूर्वक संपादित कराना उनकी कार्यशैली व व्यक्तित्व को और उन्नतशील बनाता है। ऐसे ही मानवीय गुण पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ओपी चौधरी के सरल स्वभाव में विद्यमान है जिससे लोगों का उनके प्रति आत्मीय लगा रहता है।

Google search engine
Previous articleE PAPER वाणीश्री न्यूज़ 02-10-2021 SATURDAY
Next articleआजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत ‘फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0′ का पटना में हुआ आयोजन