रिपोर्ट प्रमोद यादव सुल्तानपुर।जयसिंहपुर सुल्तानपुर जिला उद्योग प्रतिनिधि मंडल के जिला प्रभारी बाबा संदीप श्रीवास्तव तहसील अध्यक्ष विजय यादव युवा अध्यक्ष अंकित सिंह नगर अध्यक्ष राम बाबू के नेतृत्व में क्षेत्र की विभिन्न जन समस्याओ को लेकर तहसील जयसिंहपुर में प्रदर्शन कर समस्याओ से सम्बंधित छह सूत्रीय ज्ञापन जयसिंहपुर तहसीलदार शेलेंद्र चौधरी को सौपी गयी । ज्ञापन में बगिया चौराहा से बिरसिंहपुर रोड जो पूर्ण रूप से जर्जर व गढढा जिसके चलते राहगीर चोटाहिल हो रहे है जर्जर सड़क को ठीक कराया जाय । बगिया चौराहा पर नगर पंचायत द्वारा सुलभ शौचालय बनवाया जाए जिससे वहा के स्थानीय लोगो को सुविधा मिल सके । जयसिंहपुर डाक घर में आधार कार्ड नामांकन का कार्य बन्द पड़ा हुआ है जिससे लोगों व स्कूली बच्चो को असुविधा हो रही हैं । बगिया चौराहे पर जन निकासी की व्यवस्था नही है चारो तरफ नाली का निर्माण कराया जाए सहित अन्य जन समस्याओं से भी अवगत कराया गया ।प्रदर्शन को संबोधित करते हुए संगठन के जिला प्रभारी बाबा संदीप श्रीवास्तव ने कहा की जगह जगह हो रहे व्यापारियों के उत्पीड़न को बन्द न कराया गया तो संगठन सड़क से लेकर सदन तक सघर्ष करेगा श्री बाबा ने जिला प्रसासन से मांग करते हुए कहा कि व्यापारियों के सुरक्षा के लिए शहस्त्र लाईसेंस मोहैया कराई जाए जिससे व्यापारी अपनी आत्मरक्षा कर सके इस मौके पर विकास अग्रहरि जी,प्रीतेश कसौधन,वीर बहादुर गुप्ता,अनाम अग्रहरि,सतीश कसौधन,कृष्णा कुमार (किसान),अनिल अग्रहरि,शिवम जयसवाल,अमन यादव दीपक वर्मा मो शमीम अंसारी,सुशील सिंह,कन्हैयालाल अग्रहरि अवधेश विश्कर्मा विकास सोनी राकेश कसौधन मुनना लाल अग्रहरि सत्यम अग्रहरि,विशाल कसौधन,महेंद्र प्रजापति कृपाशंकर शर्मा
Home उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर विभिन्न जन समस्याओ को लेकर तहसील जयसिंहपुर में प्रदर्शन कर समस्याओ से...