रिपोर्ट प्रमोद यादव सुल्तानपुर।सुदनापुर बाजार में लगी श्री वैष्णो माता पूजा समिति के पंडाल के सामने पदाधिकारियों के द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सबसे पहले 51 कन्याओं का विधि-विधान पूर्वक पूजन कर पांव प्रछालित कर प्रसाद खिलाया गया उसके बाद आयोजित विशाल भंडारे में दूरदराज से आए हुए सभी भक्तों ने माता जी के प्रसाद को ग्रहणकर दर्शन किया। जो कि रात्रि भंडारा अनवरत 11:00 बजे तक चलता रहा। मेले में सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से चौकी इंचार्ज द्वारिका गंज बबलू जायसवाल हेड कांस्टेबल वीरेंद्र मिश्रा शैलेंद्र यादव रामाश्रय यादव मयफोर्स सुरक्षा में लगे रहे। उक्त अवसर पर समिति के अध्यक्ष रवि शंकर शुक्ल, विनोद तिवारी ,मनोज सूरज, कुलदीप, सुभाष सोनी, राम भवन, पत्रकार पुष्पेंद्र तिवारी, सूरज विश्वास ,अरुण मिश्रा, शिवराम ,राज बहादुर, शिव प्रकाश, बहादुर, असलम सहित अनेकों पदाधिकारी व सदस्य लगातार मेले में व्यवस्था को संभालने में लगे रहे।