जयसिंहपुर सुल्तानपुर व्यापारी नेता रवीन्द्र त्रिपाठी ने माननीय मुख्यमंत्री महोदय माननीय अध्यक्ष व्यापार कल्याण बोर्ड श्री रविकांत गर्ग जी को तथा आयुक्त राज्य कर को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
श्री त्रिपाठी ने कहा कि बाजारों में भ्रमण के दौरान व्यापारियों ने अवगत कराया था की जिन व्यापारियों का जीएसटी पंजीयन निरस्त हो गया है उसे पुनर्जीवित कराने के लिए 31 अगस्त तक अर्थदंड माफ किया गया था लेकिन कई व्यापारियों के जीएसटी पंजीयन अभी पुनर्जीवित नहीं हो पाए थे जिसके कारण प्रत्येक व्यापारी को पंजीयन पुनर्जीवित कराने के लिए 4 से 5हजार तक अर्थदंड देना पड़ रहा था।
व्यापारियों की पीड़ा को हम लोगों ने श्रीमान आयुक्त राज्य कर माननीय अध्यक्ष व्यापार कल्याण बोर्ड रविकांत गर्ग जी को जरिए मांग पत्र पहुंचाया था जिसको माननीय व्यापार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रविकांत गर्ग जी ने शासन से तथा मुख्यमंत्री से वार्ता कर बिना अर्थदंड के 30 नवंबर तक जीएसटी पंजीयन पुनर्जीवित कराने की तारीख तय की है। अब किसी व्यापारी को अर्थ दंड नहीं देना होगा।
हम सभी व्यापारियों से अपील करते हैं कि जिन व्यापारियों का पंजीयन किन्ही कारणों से निरस्त हो गया है वह 30 नवंबर के पहले बिना अर्थदंड दिए अपना पंजीयन पुनर्जीवित करा लें यदि उन्हें कोई समस्या आती है तो वह हम से या हमारे संगठन के पदाधिकारियों से संपर्क करें। उनकी पूरी मदद होगी।
हम व्यापारियों की मांग पर
रिटर्न न दाखिल करने पर जो भी जीएसटी पंजीयन निरस्त हुआ है उसे पुनर्जीवित कराने के लिए 30 नवंबर तक अर्थदंड सरकार ने पुनः माफ कर दिया है। जिसके लिए हम माननीय मुख्यमंत्री महोदय माननीय अध्यक्ष व्यापार कल्याण बोर्ड रविकांत गर्ग जी को तथा आयुक्त राज्य कर को पूरे प्रदेश के व्यापारियों की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। उधर व्यापारी नेता अनूप श्रीवास्तव, अजय जयसवाल, जय भारत मिश्र, धर्मदेव शुक्ल, रमेश अग्रहरि ,सत्यनारायण मोदनवाल, राजेंद्र कसौधन,अरविंद गुप्ता, राकेश अग्रहरी ने व्यापारी नेता रवीन्द्र त्रिपाठी के इस प्रयास की सराहना की और कहा है कि इससे पूरे प्रदेश में बहुत से व्यापारियों को लाभ होगा उन सभी ने श्री त्रिपाठी को इस मुद्दे को उठाने के लिए और उसका निदान करवाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है।