रिपोर्ट प्रमोद यादव सुल्तानपुर ।बल्दीराय सुल्तानपुर।पिछले सप्ताह विकास खण्ड बल्दीराय के बी0 ई0 ओ0 के पद कार्यभार ग्रहण किये खण्ड शिक्षा अधिकारी , मनोजीत राव से उ0प्र0 प्रा0 शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई बल्दीराय के एक प्रतिनिधि मंडल ने ब्लॉक अध्यक्ष वेद प्रताप सिंह एंव कार्यकारिणी अध्यक्ष विपिन सिंह के नेतृत्व में औपचारिक भेंट की । ब्लॉकअध्यक्ष श्री सिंह ने अपने वक्तव्य में बी0 ई0 ओ0 महोदय से अध्यापकों के हरसम्भव सहयोग हेतु आग्रह किया जिसपर बी0 ई0 ओ0 श्री राव ने आस्वस्त किया , एंव संघ से भी सहयोग प्रदान करने की बात कही। इस मौके पर जिला संगठन की महिला उपध्यक्षा प्रतिभा सिंह , अंजली विश्वकर्मा , पूर्व सहसमन्वयक जितेंद्र बहादुर सिंह , शोभनाथ सिंह , शमीम खान, कदीरअहमद , सुरेश सिंह , रामजीत , अखिलेश वर्मा विकास सिंह, प्रेमजीत सिंह, रमाशंकर मिश्र, राजीव तिवारी, वृजनंदन,ए आर पी रमेश मिश्रा, रामधर यादव, संकुल शिक्षक शमीम आदि सदस्य मौजूद रहे।