सुल्तानपुर डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में जनपद सुल्तानपुर में आयोजित शिक्षक दिवस कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट परीक्षाफल,कार्य व्यवहार, लॉक डाउन अवधी में ऑनलाइन शिक्षण,सामुदायिक सहभागिता एवं उपस्तिथि तथा पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों से छात्रहित में अपना विशेष योगदान देने के लिए शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर श्याम कुमारी इंटरमीडिएट कालेज पेमापुर जयसिंहपुर की प्राचार्या श्रीमती कविता सिंह को जिलाधिकारी श्री रवीश गुप्ता,पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर व जिला विद्यालय निरीक्षक श्री वी पी सिंह द्वारा क्षत्रीय भवन सुल्तानपुर में सम्मानित किया गया।प्राचार्या श्रीमती कविता सिंह के सम्मान प्राप्त होने पर विद्यालय प्रबंधक श्री अजय कुमार सिंह,प्रसाशक श्री संजय सिंह,डायरेक्टर श्री अमर प्रताप सिंह,वरिष्ठ अध्यापक श्री दिलीप दूबे, डॉ सिंधुलता त्रिपाठी,विजय कृष्ण,अमर बहादुर वर्मा,राम मनी यादव आदि ने शुभकामनाएं दी
Home उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर श्याम कुमारी इंटरमीडिएट कालेज की प्राचार्या...