जयसिंहपुर सुल्तानपुर नेशनल शूटिंग जेम्स ओपन चैंपियनशिप 2021 में हर्षिता ने जीता गोल्ड श्याम कुमारी बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज दीमापुर रूपसपुर जयसिंहपुर सुल्तानपुर की कक्षा 10 की छात्रा हर्षिता साहू ने लखनऊ स्थित गोमती नगर में आयोजित नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप 2021 प्रतियोगिता में गोल्ड जीतकर कॉलेज और प्रदेश का नाम रोशन किया यूपी स्टेट राइफल एसोसिएशन के तत्वाधान में लखनऊ लखनऊ के गोमती नगर में आयोजित फाइनल मुकाबले में राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में गोल्ड पर कब्जा जमाया और प्रदेश और कालेज का नाम रोशन किया , तारीख थी बहुत तारीफ की 12304 बीते रविवार को देर से आए फाइनल मुकाबले में हर्षिता ने सर्वाधिक 400 में 348 अंक अर्जित कर के नया कीर्तिमान स्थापित किया गोल्ड जीतने की खबर मिलते ही श्याम कुमारी बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज में हर्ष की लहर दौड़ पड़ी आज कॉलेज आगमन पर कालेज प्रबंधक अजय कुमार सिंह ने हर्षिता को इस शानदार सफलता पर बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की प्रबंधक श्री सिंह ने इस अवसर पर कालेज में हर्षिता को सम्मानित किया और और छात्रा के आगे की पढ़ाई का संपूर्ण खर्चा कालेज द्वारा बहन किए जाने की भी घोषणा की इस अवसर पर प्रमुख रूप से डायरेक्टर अमर प्रताप सिंह धनंजय श्रीवास्तव सीमा सिंह हर्षिता की पिता बृज मोहन साहू माता पूनम साहू समय समय विद्यालय के शिक्षक छात्र उपस्थित रहे

Previous articleभाजपा सरकार में शिक्षा का स्तर लगातार गिरता जा रहा है
Next articleव्यापारी नेता रविंद्र त्रिपाठी ने व्यापार कल्याण बोर्ड का व्यक्त किया आभार