रिपोर्ट प्रमोद यादव सुल्तानपुर।गोसाईगंज सुल्तानपुर घटना गोसाईगंज थाना अंतर्गत द्वारिका गंज चौकी के भटपुरा गांव के पास की है जहां रविवार रात्रि लगभग 8:00 बजे कार और बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक प्रद्युम्न यादव उम्र २२वर्ष पुत्र शिव बहादुर यादव निवासी भटपुरा बुरी तरह घायल हो गया था सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भिजवाया जहां से डॉक्टरों ने नाजुक स्थिति को देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया । लेकिन लखनऊ पहुंचने से पहले ही हैदर गढ़ के पास युवक ने दम तोड़ दिया। परिजन शव लेकर वापस सुल्तानपुर आ गए ।सूचना पर पहुंची कोतवाली नगर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक युवक दो भाई और एक बहन थे। अचानक घटी घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक युवक की मां गीता का रो रोकर बुरा हाल है। इस बाबत थाना प्रभारी मन बोध तिवारी ने बताया कि मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।मिलने पर आगे विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Google search engine
Previous articleसुदनापुर बाजार का दुर्गा पूजा महोत्सव अपने चरम पर
Next articleइंडियन रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा निशुल्क कैंप लगाया गया