रिपोर्ट प्रमोद यादव सुल्तानपुर।सुल्तानपुर गरीबों और जरूरतमंदों की दीपावली को खुशियों से भरने शहर के युवा समाजसेवी दीपावली से पहले ही उनके साथ दीपावली मना रहे हैं। जो उन गरीब लोगों के साथ दीपावली की खुशियां बांट रहे हैं, जिनके पास दो वक्त की रोटी तक का जुगाड़ बड़ी मुश्किल से होता है। जिले के कटका खानपुर स्थित युवा समाजसेवी सौरभ मिश्रा ग्राम पंचायत के ही दो दर्जन से अधिक गरीब जरूरतमंदों को दीपावली के पूर्व मिठाई मोमबत्ती सूरा चिरई आदि सामग्रियों का वितरण किया। वितरण के दौरान युवा समाजसेवी सौरव मिश्रा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि वे अमीर,गरीब सबकी दिवाली खुशियों वाली हैं। त्योहार पर किसी जरूरतमंद की आंखों में चमक आ जाए और वह मुस्कुरा दे तो दिल को बड़ा सुकून मिलता है। युवा समाजसेवी सौरव मिश्रा की कार्यशैली वर्क गरीबों के प्रति हमदर्दी जनप्रतिनिधियों के लिए प्रेरणादायक है।

Google search engine
Previous articleराजीव सिंह की जीत तारापुर की जनता की जीत है कहा प्रीतीश कुमार ने
Next articleपूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष ओपी चौधरी ने समाचारपत्र विक्रेताओ को दीपावली पर दिया गिफ्ट।