सल्तानपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सुल्तानपुर की जिला समिति की समीक्षा एवं योजना बैठक मुरलीधर त्रिपाठी आईटीआई पयागीपुर के सभागार ने आयोजित हुई। इसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य डेजी सिंह का प्रवास मुख्य रूप से रहा । कार्यक्रम की शुरुआत परिषद गीत से हुई। माँ सरस्वती एवं विवेकानंद जी के चित्रों के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन राष्ट्रीय सदस्य डेजी सिंह, विभाग संगठन मंत्री शिवांग भारद्वाज, जिला संयोजक आशुतोष तिवारी, नगर अध्यक्ष डॉ संतोष सिंह (अंश) द्वारा किया गया। इस बैठक में जिला समिति द्वारा वर्षभर की माह एवं तिथि के क्रम में परिषद द्वारा जो गतिविधियां हुई उसका विवरण प्रस्तुत किया गया। गतिविधियों के अंतर्गत रक्तदान, विवेकानन्द जी की जयंती पर विशाल शोभायात्रा, विविध महापुरुषों की जयंती पर कार्यक्रम एवं विद्यालय तथा महाविद्यालयों में गोष्ठियां, निबंध प्रतियोगिता, पार्क को गोद लेना, पक्षियों के लिये पेय पात्र का वितरण,कोविड हेतु पीएम केयर्स / सीएम कोष में दान, भोजन पैकेट का वितरण, मास्क वितरण सेनिटाइजर वितरण, सेवा बस्तियों में कार्य, पुलवामा शहीदों की स्मृति में दीप प्रज्ज्वलन भारत के मानचित्र के रूप में, सदस्यता अभियान, परिषद के अधिवेशन में प्रतिभागिता, मासिक बैठक, छात्र हित हेतु आंदोलन,आदि प्रमुख कार्यक्रम थे। इस समीक्षा बैठक में न सिर्फ पुराने कार्यक्रम पर चर्चा हुई वरन जो समस्याएं आयी उसके अनुभवों से सीखने और आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा बनाने में मदद मिलेगी। डेजी सिंह ने समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विद्यार्थियों का विश्व का सबसे बड़ा संगठन है। यह राष्ट्रीय विचारों से न सिर्फ ओतप्रोत है वरन परिषद विद्यार्थियों को शिक्षा , समाज सेवा से जोड़ राष्ट्र उन्नयन का कार्य करती है। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वाहन किया कि परिषद द्वारा राष्ट्र निर्माण के मिशन को पूरा करें। जिला संयोजक आशुतोष जी ने कहा कि सुल्तानपुर जिले के ये समीक्षा एवं योजना बैठक में तय किये गए सभी योजनाये की एक वर्ष में सुल्तानपुर जनपद में संगठन की दिशा एवं दशा तय करने का कार्य करेगी। तथा हम सभी कार्यकर्ता सुल्तानपुर में अपने रचनात्मक कार्यों के माध्यम से अपनी एक नई पहचान जिले में बनाएंगे। विभाग संगठन मंत्री शिवांग भारद्वाज ने कहा कि सुल्तानपुर जनपद में परिषद का कार्य पहले से बेहतर हुवा है लेकिन हमें इसे और बेहतर करने की आवश्यकता है आने वाले दिनों में हम ये लक्ष्य लेते है कि पूरे जनपद में हम ब्लाक स्तर पर हम नगर केंद्र बना कर वहां पर हम अपनी कार्यकरिणी का गठन करेंगे एवं आने वाले दिनों में हम पहले से बेहतर काम कर के प्रांत की सर्वोत्तम इकाई बनने के लिए प्रयत्नरत रहेंगे। नगर अध्यक्ष डॉ संतोष सिंह (अंश ) ने विषय पर अपना वक्तव्य रखते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद आज न सिर्फ विद्यार्थियों के माध्यम से विद्यार्थियों के हितों हेतु कार्य करती है वरन परिषद के कर्मठ कार्यकर्ता परिषद के पदाधिकारियों के मार्गदर्शन में निरंतर समाज और राष्ट्र सेवा से जुड़े विविध विषयों में निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहे है, कोविड काल में भी कर्मठ कार्यकर्ताओं ने मॉस्क वितरण ,दवा वितरण भोजन के पैकेट वितरण, सेनेटाइजेशन, वैकशीन के लिये जागरूक करना, वैकशीन हेतु रजिस्ट्रेशन में सहयोग करना जैसे कार्य किये। इस समीक्षा बैठक से हमे अपने अनुभवों से सीखने का अवसर पुनः मिला जिससे हमें भावी योजनों की सफलतम रूपरेखा बनाने एवं कार्यन्वित करने में मदद मिलेगी, सुल्तानपुर इकाई अपना सर्वोत्तम देने हेतु प्रतिबद्ध है। इस बैठक में शुभेंद्र वीर सिंह,विष्णु प्रताप मिश्रा, विपुल मिश्रा, वेदप्रकाश मिश्रा, सचिन पांडे, आनंद कृष्ण पांडे , प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य धर्मेंद्र वर्मा ,प्रांत सहछात्रा प्रमुख अंजलि जी,विकास तिवारी, आदि मौजूद रहे।