
रिपोर्ट प्रमोद यादव सुल्तानपुर। सुल्तानपुर जनपद के कादीपुर में स्थित सरस्वती विद्या मंदिर झारखंड में कक्षा 11वीं में प्रवेश के लिए बीते दिनों आयोजित प्रवेश परीक्षा में गरिमा शिक्षण संस्थान के बच्चों ने सफलता हासिल की है जिससे शिक्षको के साथ साथ अभिभावकों में खुशी देखने को मिल रही है ।
शिक्षण संस्थान में अध्ययनरत हिंदी माध्यम प्रवेश परीक्षा में अभय यादव तथा अंग्रेजी माध्यम से खुशी सिंह ने सरस्वती विद्या मंदिर झारखंड में पहला स्थान हासिल किया है साथ ही शिक्षण संस्थान की गरिमा यादव,शिवानी यादव,अनूप यादव,श्रेयांश मिश्र, अभय यादव का चयन सरस्वती विद्या मंदिर सुल्तानपुर में हुआ है। चयनित सभी बच्चों को संस्थान के अध्यापक और अध्यापिकाओं ने बधाई दिया और उज्ज्वल भविष्य की कामना किया, बच्चों के अभिभावकों ने भी गरिमा शिक्षण संस्थान के समस्त स्टाफ के प्रति आभार प्रकट किया और खुशी जाहिर किया