रिपोर्ट प्रमोद यादव सुल्तानपुर। हसनपुर सुल्तानपुर सुल्तानपुर जिले के हसनपुर गाँव के प्रसिद्ध चित्रकार धनश्याम धुरिया ने अपने हाथों से समाजसेवी सौरभ मिश्रा का पोस्टर बना डाला कागज व पेंसिल से जब लोगों धनश्याम धुरिया से पूछा गया तो उन्होंने ने बताया कि जिस प्रकार कोविड काल मे लोगों की हर संम्भव मदद की है तो वही दूसरी तरफ समाज के लिए हमेशा चौबीस घण्टे खड़े दिखने वाले सौरभ के कार्य को देखते हुए अपने चित्रकला के जारी उनको एक छोटे सा फ्रेम दिया । ऐसे में धनश्याम धुरिया के द्वारा बनाया गया पोस्टर आमजनमानस के लोगों के बीच बना चर्चा का विषय लोगों ने की धनश्याम धुरिया की प्रशंश । धनश्याम धुरिया बताते कि ऐसे लोगों की समाज मे जरूरत है जो समाज के लिए काम आ सके सौरभ मिश्रा छात्र राजनीति के साथ समाजसेवा में बड़ा योग्यदान रहता है कभी लोगों की लिए मास्क देते हैं तो कभी राशन या अन्य चीज वितरण करते दिखते हैं ऐसे में मेरे द्वारा छोटा सा पुस्कार दिया गया ।
Home उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर ससमाजसेवी सौरभ मिश्रा के सम्मान में आगे आये प्रसिद्ध चित्रकार धनश्याम धुरिया