सुलतानपुर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सांसद सुलतानपुर माननीय मेनका संजय गांधी तीन दिवसीय दौरे पर 19 अगस्त गुरूवार को जिले में पहुँच रही है।श्रीमती गांधी का 19 अगस्त को 4:00 बजे असरोगा टोल प्लाजा पहुँचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत होगा।तत्पश्चात शास्त्रीनगर आवास संदीप सिंह के आवास पर कार्यकर्ताओं से भेट मुलाकात एवं रात्रि विश्राम करेगि। सांसद श्रीमती गांधी 20 एवं 21अगस्त को प्रातः 7 बजे से 9 बजे तक शास्त्रीनगर आवास पर जनता दर्शन कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं को सुनेगी।श्रीमती गांधी 20 अगस्त को भाजपा द्वारा आयोजित विधानसभा बैठकों में शामिल होगी तथा गोशाईगंज में मेहंदी रोपड़ व सामुदायिक सभागार का लोकार्पण करेंगी।
सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि श्रीमती गांधी 21को पार्टी जिला कार्यालय पर आयोजित सुलतानपुर विधानसभा की बैठक में शामिल होकर 11:30 लखनऊ के लिए रवाना होगी।तत्पश्चात आगरा एक्सप्रेस – वे होते हुए 14 अशोक रोड,नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी।सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार, पूर्व जिला महामंत्री शशिकान्त पांडे आदि ने सांसद श्रीमती गांधी के संसदीय क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम की तैयारी को अन्तिम रुप दिया।