सुलतानपुर पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी के प्रयास से 100 शैय्यायुक्त संयुक्त चिकित्सालय विरसिंहपुर जल्द ही संचालित होगा।सांसद का चिकित्सकों एवं स्टाफ की तैनाती का प्रयास जल्द ही फलीभूत होने वाला हैं।सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी द्वारा 22 मई 2021 को विरसिंहपुर स्थित 100 शैय्यायुक्त संयुक्त चिकित्सालय को यथाशीघ्र संचालित करने के लिए अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को लिखे पत्र को शासन ने संज्ञान में लिया है।उत्तर प्रदेश शासन के विशेष सचिव, राम नगीना मौर्या ने सांसद को भेजे पत्र में अवगत कराया हैं कि विरसिंहपुर स्थित 100 शैय्यायुक्त संयुक्त चिकित्सालय में
लेवल-2 एवं लेवल- 3 के चिकित्साधिकारियों की तैनाती के संबंध में महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें उ.प्र को स्पष्ट संस्तुति सहित प्रस्ताव उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है।आपकों बतादे सांसद मेनका संजय गांधी ने पत्रांक संख्या एमजीपी/840 के माध्यम से अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को पत्र लिखकर बताया था कि संसदीय क्षेत्र अन्तर्गत सदर विधानसभा के विरसिंहपुर में स्थित 100 शैय्यायुक्त संयुक्त चिकित्सालय का निर्माण कार्य कार्यदायी संस्था उ. प्र. राजकीय निर्माण निगम लि. लखनऊ द्वारा लगभग पूर्ण कर लिया गया है।सांसद ने विरसिंहपुर स्थित संयुक्त चिकित्सालय को जनहित में संचालित करने हेतु चिकित्सकों एवं तकनीकी स्टाफ की तैनाती की मांग की थी।सांसद की मांग पर 2 जुलाई 2021 को पत्रांक संख्या VIP68/चि – 3- 2021 के माध्यम से राम नगीना मौर्या, विशेष सचिव उ.प्र. शासन ने अवगत कराया है कि महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को लेवल-2 एवं लेवल-3 के चिकित्साधिकारियों की तैनाती के संबंध में स्पष्ट सस्तुति सहित प्रस्ताव उपलब्ध कराने के लिये निर्देशित किया गया है।सांसद के प्रयास से विरसिंहपुर स्थित संयुक्त चिकित्सालय जल्द ही संचालित होगा।सांसद के प्रयास का भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ.आर ए वर्मा, सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार,पूर्व जिला अध्यक्ष करूणा शंकर द्विवेदी,पूर्व विधायक अर्जुन सिंह पूर्व,पालिकाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल,ब्लाक प्रमुख चन्द्रप्रताप सिंह, शशीकांत पांडे, श्याम बहादुर पांडे,अरूण द्विवेदी, रामचन्द्र दूबे एवं बाबी सिंह आदि ने सराहना करते हुए उनका आभार प्रकट किया है।