सुलतानपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी के प्रयास से जल्द ही 9.50 कि.मी. लम्बें जयसिंहपुर से विरसिंहपुर मार्ग का 24.83 करोड़ की लागत से चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का काम शुरू हो जायेंगा।5 अगस्त 2021 को सुलतानपुर के लो.नि.वि. के अधीक्षण अभियंता प्रांतीय खण्ड लोक निर्माण विभाग ने पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी के 28 जून 2021 के पत्र जो मुख्यमंत्री को जयसिंहपुर-विरसिंहपुर मार्ग के सड़क चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के लिए दिया था का प्रारंभिक आगणन बनाकर मुख्य अभियंता (अवध क्षेत्र) अनिल मिश्रा ने मुख्य अभियंता मुख्यालय लोक निर्माण विभाग, लखनऊ को वित्तीय स्वीकृति के लिए भेज दिया है।इस टू लेन मार्ग पर बगियागांव, पालनगर एवं विरसिंहपुर में सीसी सड़क व जलनिकासी हेतु दोनों तरफ नाले का निर्माण किया जायेगा।
सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार ने बताया कि प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति के लिए इस्टीमेट को मुख्य अभियंता लोनिवि ,मुख्यालय को भेजा गया है जिसे जल्द ही स्वीकृति कराया जायेगा। सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस 9.50 कि.मी.लम्बें जयसिंहपुर- विरसिंहपुर मार्ग के सुदृढ़ीकरण से हजारों स्थानीय लोगों को काफी सहूलियत मिलेंगी।सांसद के प्रयास का काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष संतबख्श सिंह चुन्नू,पूर्व विधायक अर्जुन सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष करूणा शंकर द्विवेदी,पूर्व जिला महामंत्री शशिकान्त पांडे,ब्लाक प्रमुख चन्द्रप्रताप सिंह, विवेक सिंह, सभाजीत पांडे ,अवधेश सिंह, विनोद सिंह ,पंचायत प्रकोष्ठ के सहसंयोजक बाबी सिंह, समाजसेवी धर्मदेव शुक्ला, कृष्ण कुमार अग्रहरि, अखिलेश सिंह,रामचन्द्र दूबे,कमलेश वर्मा,संदीप पाण्डेय,कालीसहाय वर्मा, अजीत यादव,शोभनाथ यादव,सुरेन्द्र यादव, हरिशंकर वर्मा ,रतनेश तिवारी,रामकेश यादव आदि ने सराहना करते हुए उनका आभार प्रकट किया है।