रिपोर्ट प्रमोद यादव सुल्तानपुर।स्थानीय तहसील क्षेत्र के अठैसी निवासी दिव्या सिंह दिनेश कुमार सिंह माता उमा सिंह की पुत्री जो संगीत जगत में अपना जलवा बिखेर रही है जिसकी प्रारंभिक शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज से प्रारंभ हुआ और देखते देखते संगीत जगत में अपना एक विशेष स्थान स्थापित करती नज़र आ रही हैं जिसमे संगम कला ग्रुप भारत स्काउट गाईड लखनऊ दिल्ली कानपुर सहित अन्य ग्रुपो से अवार्ड हासिल कर कई ऐल्बम गीतो का प्रसारण भी प्रसारित हो रह है ईसी क्रम में लोहरामऊ में प्रदेश स्तरीय खेल कूद प्रतियोगीता के मुख्य अतिथि पूर्व सपा लम्भुआ विधायक सन्तोष पांडेय टीवी सिंगर निष्ठा शर्मा भी उपस्तिथि रही पूर्व विधायक सन्तोष पांडेय ने सिंगर दिव्या सिंह को बैच लगाकर व पगडी पहनाकर सम्मानित किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक सन्तोष पांडेय ने कहा कि प्रतिभा किसी की मोहताज नही होती सरकारो को एसी प्रतिभाओं को सरकारो को मदद प्रदान करनी चाहिए जिससे रास्ट्रीय और समाज का विकास हो सके कार्यक्रम आयोजक सुभाष तिवारी,मोहित सिंह सहित अन्य गडमान उपस्तिथि रहे ।