रुदौली अयोध्या ।मवई थाना क्षेत्र के ग्राम चंद्रामऊ मंगा में सड़क हादसे में घायल युवक की मृत्यु हो गयी।

ग्राम चंद्रामऊ मंगा के गुलाम हैदर का लड़का मोहम्मद अहमद 22 वर्ष सोमवार को किसी कार्य से अयोध्या गया हुआ था।वापस वह अपनी बाइक से घर लौट रहा था जब मिल्कीपुर चौराहा के निकट पहुंचा तो सामने से एक टेम्पो आ रहा था अचानक टेम्पो से उसकी बाइक टकरा गई।मोहम्मद अहमद बुरी तरह से जख्मी हो गया।सूचना पाकर स्थानीय पुलिस ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर में भर्ती करा दिया।हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।गम्भीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल से लखनऊ स्थित मेडिकल कालेज के लिये रेफर कर दिया गया।मोहम्मद अहमद की लखनऊ में मृत्यु हो गयी।उसके निधन से गांव में कोहराम मच गया है।

Google search engine
Previous articleगैस सिलेंडर के दामों में लगातार हो रही वृद्धि के विरोध में महानगर कमेटी ने ज्ञापन सौंपा
Next articleदबंगों द्वारा सामूहिक बाग की भूमि पर किया जा रहा अवैध कब्जा