रिपोर्ट प्रमोद यादव सुल्तानपुर। ज्येष्ठ मास के अंतिम पांचवे मंगलवार मंगलवार को गोमती मित्र मंडल परिवार के संरक्षक रतन कसौधन द्वारा दुर्गा मार्केट में प्रसाद स्वरूप मीठे रोट एवं बूंदी का वितरण कराया गया,हनुमान जी के विधिवत पूजन के साथ प्रदेश अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह मदन ने प्रसाद वितरण की शुरुआत कर आने जाने वालों को प्रसाद वितरित करते हुए सभी के मंगल की कामना की,प्रसाद वितरण में गूंजते हनुमान जी के जयकारों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया,उपस्थित मुख्य लोगों में भाजपा के वरिष्ठ नेता रमेश सिंह टिन्नू, संजय लोहिया,अजीत शर्मा, दिनकर सिंह,अनुज प्रताप सिंह, सेनजीत कसौंधन दाऊ,अर्जुन यादव आदि रहे।।

Google search engine
Previous articleजिलाधिकारी वैशाली ने किया ब्लड बैंक में ब्लड डोनेशन
Next articleरक्त दान करने के लिए आगे आएं,इसका कोई विकल्प नहीं : डीएम