रिपोर्ट प्रमोद यादव सुल्तानपुर। प्रमोद यादव जयसिंहपुर सुल्तानपुर राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर आई हर्षिता और हर्षित को जिलाधिकारी सुल्तानपुर एवं जिला क्रीडा अधिकारी ने आज किया सम्मानित– श्याम कुमारी बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज पेमापुर रुपिनपुर जयसिंहपुर सुलतानपुर की कक्षा 10 की छात्रा हर्षिता कक्षा 10 के ही छात्र हर्षित साहू को राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में गत दिनों नई दिल्ली एवं नोएडा में आयोजित राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत कर जनपद आगमन पर जिलाधिकारी सुल्तानपुर श्री रवीश गुप्ता जिला क्रीड़ा अधिकारी सुश्री शीला भट्टाचार्य ने सम्मानित किया !इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री रवीश गुप्त ने कहा कि अंडर 13 एज ग्रुप में ऐसी शानदार सफलता यह सिद्ध करती है कि भविष्य में दोनों भाई बहन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने कॉलेज और जिले का नाम रोशन करेंगे !श्याम कुमारी इंटरमीडिएट! कॉलेज के प्रबंधक अजय कुमार सिंह ने कॉलेज की छात्रा हर्षिता और छात्र हर्षित को जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किए जाने पर खुशी व्यक्त किया और अपनी शुभकामना दी! इस अवसर पर बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से प्रशासक संजय सिंह डायरेक्टर अमर प्रताप सिंह प्राचार्य कविता सिंह सोशल एक्टिविस्ट राकेश गौतम डॉक्टर सिंधु लता पूनम साहू बृज मोहन साहू डॉक्टर दिलीप दुबे संदीप वर्मा ने अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए दोनों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Google search engine
Previous articleE PAPER वाणीश्री न्यूज़ 28-09-2021 TUESDAY
Next articleसमाजवादी शिक्षक सभा की बैठक हुई संम्मन्न