जिले की सबसे बड़ी बैंक लूटकांड में नगदी के साथ दस लूटेरे गिरफ्तार,उद्भेदन करने वाले पुलिस की टीम होगी पुरस्कृत

हाजीपुर(वैशाली)जिला मुख्यालय हाजीपुर के जढ़ुआ स्थित एचडीएफसी बैंक से दस दिन पूर्व दिन-दहाड़े लूटे गए 1 करोड़ 19 लाख 60 हजार रुपये में 14 लाख 4 हजार 500 रुपये और बरामद कर लिया गया। इसके साथ ही लूट की इस बड़ी वारदात में अब तक कुल 1 करोड़ 2 लाख 72 हजार रुपये बरामद कर लिया जा चुका है। इस मामले में अभी तक कुल 10 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।जिसमे लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन लुटेरे भी शामिल हैं।

जिले की सबसे बड़ी बैंक लूटकांड का उद्भेदन कर लूट की राशि के साथ लुटेरों की गिरफ्तारी में सदर एसडीपीओ राघव दयाल के नेतृत्व में गठित एसआईटी की बड़ी भूमिका है।इस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।पुलिस अधीक्षक मनीष ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में बुलाए गए प्रेस कांफ्रेंस में लूटकांड के उद्भेदन का खुलासा करते हुए बताया कि अभी फिलहाल इस घटना में मुजफ्फरपुर जिल के सकरा थाना क्षेत्र के सहदुल्लापुर गांव से मुकेश राम पिता जगन राम तथा मुकेश राम की पत्नी मनीषा देवी को पकड़ा गया है।

इसमें मुकेश राम के पास से 10 लाख रुपये तथा एक बाइक बरामद किया गया है। वहीं उसकी पत्नी मनीषा देवी के पास से 4 लाख 4 हजार 500 रुपये के साथ एक देशी कट्टा और दो कारतूस भी बरामद किया गया है।मनीषा देवी की गिरफ्तारी वैशाली जिले के बलिगांव थाना क्षेत्र में बेला आदम गांव स्थित उसके मायके से किया गया है।एसपी ने बताया कि एचडीएफसी बैंक से लूटे गए 1 करोड़ 19 लाख 60 हजार रुपये में से 1 करोड़ 2 लाख 72 हजार रुपये बरामद कर लिए गए हैं। जबकि लूट में शामिल तीन लुटेरे सहित 10 लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है।

पकड़ाए बदमाशों में गिरोह का सरगना और तीन महिलाएं भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि घटना का उद्भेदन और लूट की रकम समेत लुटेरों की गिरफ्तारी में सफलता पाने के लिए एसआईटी के सदर एसडीपीओ राघव दयाल, प्रशिक्षु डीएसपी प्रदीप कुमार, विप्लव कुमार, राजेश कुमार, सुशील कुमार एवं कुमारी दुर्गा शक्ति, नगर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह, आसूचना पुलिस निरीक्षक प्रशांत कुमार, गंगाब्रिज थानाध्यक्ष सुनील कुमार, बिदुपुर थानाध्यक्ष धनंजय पांडेय, नगर थाना एसआई सुनील कुमार,सूचना इकाई के एसआई विनय प्रताप सिंह, रामकृष्ण परमहंस, रविकांत पाठक, अभिषेक त्रिपाठी, प्रवीण कुमार तथा आरक्षी ज्ञानशंकर तिवारी को पुरस्कृत किया जा रहा है तथा पुलिस मुख्यालय को भी प्रस्ताव  भेजा जा रहा है।

Google search engine
Previous articleभारतीय ब्रेन ड्रेन रोककर शिक्षा में हो रहे नए प्रयोगों से समाज को अवगत कराना- सुनील अंबेकर
Next articleरेलवे महाप्रबंधक को दी गयी भावभीनी विदायी