महुआ । महुआ पुलिस ने महुआ सिंह राय पश्चिमी गांव में छापेमारी करते हुए लाखों रुपए की विदेशी शराब बरामद किया है। वही छापेमारी की भनक लगते ही कारोबारी भाग निकले। बरामद शराब की क़ीमत 20 लाख रुपये आंकी गई है । मिली जानकारी के अनुसार महुआ थाना अध्यक्ष कृष्णानंद झा को गुप्त सूचना मिली कि महुआ सिंह राय गांव में भारी मात्रा में शराब की खेप मंगाई गई है।सूचना मिलते ही महुआ पुलिस ने सोमवार की देर रात महुआ सिंह राय गांव में छापेमारी करते हुए संदिग्ध स्थिति में एक डाक पार्सल का कंटेनर देखा।

पुलिस को देखते ही ड्राइवर खलासी फरार हो गए। पुलिस ने जब कंटेनर को खोल कर देखा तो कंटेनर में भारी मात्रा में विदेशी शराब भरा हुआ था। पुलिस ने शराब लदे कंटेनर को जप्त कर थाने ले आई। ट्रक में विभिन्न कंपनी के 205 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया है।बरामद शराब की कीमत 20 लाख़ रुपए बताई जाती है। कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी है।

डाक पार्सल कंटेनर के अंदर पुलिस को चकमा देने के लिए रद्दी कार्टून का कबाड़ रखा हुआ था। लेकिन जब कबाड़ को हटाया गया तो अंदर भारी मात्रा में विदेशी शराब का भड़ा हुआ था।2 दिन से पुलिस और उत्पाद विभाग द्वारा की जा रही है लगातार छापेमारी। ज्ञात हो कि रविवार को संदिग्ध स्थिति में हुई मौत एवं जहरीली शराब से मौत की आशंका को लेकर पुलिस और उत्पाद विभाग लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। रविवार को भी उत्पाद विभाग ने 100 लीटर शराब के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार किया था। वही मंगलवार को महुआ पुलिस ने भी एक कंटेनर शराब जप्त किया है।

शराब बरामदगी के बाद आमजनों में चर्चा है कि महुआ पुलिस के द्वारा लगातार शराब की बरामदगी की जा रही है।इसके बावजूद शराब के कारोबार में कमी दिखाई नहीं दे रही है। पुलिस लगातार शराब बरामद भी कर रही है लेकिन कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है।हैरत की बात यह कि बार बार महुआ पुलिस द्वारा शराब बरामद कर ली जाती है लेकीन कारोबारी हमेसा पुलिस को चकमा देकर फरार हो जा रहा है ।जिससे शराब के अवैध कारोबारी का मनोबल भी काफी ऊंचा हो गया है।

Google search engine
Previous articleबिजली के अर्थिंग से बिजली प्रवाहित अर्थिंग तार से एक बच्ची की मौत
Next articleकटिहार जिले के पंचायत शिक्षक मोहम्मद तमीजुद्दीन का निलंबन अविलंब वापस ले सरकार : संघ