हाजीपुर(वैशाली)लोक जनशक्ति पार्टी का 21 वां स्थापना दिवस इस बार पटना के बापू सभागार में भव्य रूप से मनाने जाने की तैयारी चल रही है। लोजपा एवं दलित सेना के संस्थापक हाजीपुर के सांसद,पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय राम विलास पासवान जी को मिले पदम भूषण से सम्मानित होने के उपलक्ष्य में कार्यक्रम की सफलता के लिए वैशाली लोजपा ( रामविलास ) के जिलाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता के द्वारा तैयारी समिति के बैठक पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व० रामविलास पासवान जी के हाजीपुर स्थित सुल्तानपुर आवास पर की गयी।वैशाली जिला लोक जनशक्ति पार्टी के प्रखंड से पंचायत स्तर के सभी कार्यकर्ता पार्टी का 21वाँ स्थापना दिवस व्यापक रूप से मनाने की तैयारी में जोर-शोर से चल रहीं हैं।पार्टी के जिला अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने कहा कि पार्टी के संस्थापक और हमलोगों के दिवंगत श्रद्धेय रामविलास पासवान जी के निधन के बाद उनकी गैर मौजूदगी में इस बार 21वाँ स्थापना दिवस मनाया जाएगा। गुप्ता ने कहा की 28 नवम्बर को अपने दिवंगत नेता के त्याग, बलिदान, संघर्ष एवं उनके विचारधारा को आत्मसात कर इस बार का स्थापना दिवस संकल्प दिवस के रूप में व्यापक स्तर पर पटना एवं देश के सभी जिलों में धूम-धाम से मनाया जायगा।इसको लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चिराग पासवान ने सभी पार्टीजनों के पदाधिकारी से यह आग्रह किया है कि पार्टी के संस्थापक दिवगंत रामविलास पासवान जी ने अपने पूरे राजनीतिक जीवन में गरीबों, पिछड़ों तथा शोषित एवं वंचित समाज एवं समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति के हक और अधिकार और उनके जीवन स्तर को सुधारने के लिए संघर्ष किया था।स्व० पासवान जी के संघर्ष को सफलता मिली उसके बाद देश में गरीब एवं वंचित समाज को मंडल कमीशन के रूप में आरक्षण मिला तथा इन वर्गों को उनके कई अधिकार देश एवं बिहार में मिला।बैठक में मुख्य रूप से मनोज चौरसिया,अजय कुमार सिंह,संतोष शर्मा,गीता कुशवाहा, रामप्रवेश पासवान,रामरातन पासवान, विन्देशर पासवान,दरोगा पासवान,मो० नौशाद,हरिभजन पासवान,धर्मेंद्र कुमार,राहुल कुमार,सुरेश सिंह,अधिवक्ता सुरेंद्र सिंह,राम प्रकाश,ओम प्रकाश गुप्ता,सौरभ तिवारी,संतोष स्वराज,छोटन पासवान, फूलमती देवी,सुमित्रा देवी,विनय कुमार,गेना पासवान,अंकित कुमार,इंदल पासवान,संजय चौधरी सहित सैंकड़ो कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

Google search engine
Previous articleअभिनेता बॉम्बे राजकुमार अनुबंधित
Next articleजिला जनसंपर्क कार्यालय, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर