रिपोर्ट प्रमोद यादव संवाददाता सुल्तानपुर । जयसिंहपुर सुल्तानपुर जर्जर विद्युत तार टूटकर गिरने से सैकड़ों घर अधेरे में रहने को मजबूर हैं ट्रांसफार्मर की छमता से अधिक किए गए कनेक्शन से आय दिन फाल्ट देखने को मिलता है। जबकि विद्युत विभाग द्वारा लगातार अभियान चलाकर गांव में विद्युत बिल वसूली के लिए मेगा कैंप लगाया जा रहा है लेकिन मीरपुर गांव में विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है कई वर्ष पुराना विद्युत तार जर्जर होकर टूट कर गिर गया जिससे 3 दिनों से लगातार गांव के लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं।
दियरा विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाला ग्राम सभा मीरपुर सरैया में राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत करीब 10 वर्ष पूर्व लगा विद्युत तार पूरी तरह से जर्जर हो चुका है और 25 केवीए ट्रांसफार्मर में भी आए दिन कोई न कोई फाल्ट देखने को मिलता रहता है, ग्रामीणों द्वारा चंदा इकट्ठा कर कई बार फाल्ट को ठीक कराया गया फिर भी वैसी स्थिति बनी हुई है ग्रामीणों द्वारा विद्युत विभाग के कर्मचारियों को जानकारी दिया गया लेकिन कोई कार्यवाही नही किया गया जिससे 3 दिनों से ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर हैं और रोष व्याप्त है विद्युत विभाग के प्रति आक्रोश जताया गया।
गांव निवासी उमाशंकर पाल दीपक गुप्ता भगवानदीन पाल, सुरेंद्र, बजरंगी, जयराम, अमीरे हरिजन, रामकुमार मनोज धुरिया, बलिकरन, बाबूराम समेत सैकड़ो ग्रामीणों द्वारा ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने और जर्जर विद्युत तार को मरम्मत कराने की मांग किया गया है।