वाणीश्री न्यूज़,  मुजफ्फरपुर। जिले के मोतीपुर प्रखंड के पचरुखी चौक पर बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा को अपराधियों ने लूटने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस और स्थानीय लोगों की तत्परता ने अपराधियो के मंसूबो पर पानी फेर दिया। बैंक लूट की सूचना मिलने पर मोतीपुर पुलिस की टीम ने बैंक को घेर लिया।

बैंक से भागने के क्रम में अपराधियो की पुलिस से मुठभेड़ हो गई।इस दौरान चार अपराधी पुलिस की गोली से जख्मी हो गए है। जिन्हे फिलहाल पुलिस ने अपने गिरफ्त में लेते हुए इलाज के लिए एसकेएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल पुलिस मुठभेड़ में गोली लगे दो अपराधियो की हालत गंभीर बताई जा रही है। मोतीपुर थाना क्षेत्र के पचरुखी बैंक ऑफ बरौदा शाखा की घटना के बाद पुलिस की करवाई जारी है।

सूचना मिलने पर एसएसपी जयंत कांत समेत जिले के तमाम वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। इलाके में फरार अपराधियों की तलाश में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। बताया गया कि पचरुखी चौक पर बैंक ऑफ बड़ौदा का ब्रांच है। बाइक सवार इसे ही लूटने पहुंचे थे। इसी दौरान पुलिस से मुठभेड़ हुई । इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

 

Google search engine
Previous articleपोषण माह के अंतर्गत सभी गतिविधियों को सुनिश्चित किया जाय – विजय प्रकाश मीणा
Next articleखबरा में इंजीनियर ने गले में फंदा लगा की खुदकुशी