वाणीश्री न्यूज़, रुचि सिंह सेंगर, सीतापुर (यूपी)। रामकोट पत्रकार संघ की ओर से मंगलवार को  मुख्य बाजार रामकोट में कोविड वैक्सिनेशन कैम्प आयोजित किया गया। इस कैंप का नेतृत्व रामकोट पत्रकार संघ के संरक्षक शमी अहमद ने की। कैंप सुबह 10 बजे से शुरू हुआ और सायं के 4 बजे तक चलाया गया। कैंप में 400 लोगों ने वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगवाई। इसके अलावा प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सहित सोशल मीडिया से जुड़े तमाम पत्रकारों ने वैक्सीन लगवाई। कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम प्रधान राम निवास वर्मा द्वारा फीता काटकर किया गया।

इस अवसर पर पत्रकार संघ अध्यक्ष मंगल प्रसाद बाजपेई ने कहा कि कोरोना महामारी की लड़ाई के खिलाफ पत्रकार भाई पहले दिन से ही फ्रंटलाइन वॉरियर्स हैं। इन्हें खुद के अलावा आम जनमानस को भी बचाना है। संरक्षक समी अहमद ने कहा कि आम जनमानस से वैक्सीन का भय दूर करने तथा उन्हें वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया।उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को हराने के लिए सभी को वैक्सीन लगानी चाहिए। इस कैम्प में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैराबाद के स्वास्थ्य पर्यवेक्षक नवल किशोर मिश्रा, एएनएम  कीर्ति पाल, रजनी गौतम, प्रीति मिश्रा एवं एनजीओ के सहयोग से टीकाकरण किया गया।

इस मौके पर रामकोट पत्रकार संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनीत अग्निहोत्री,  उपाध्यक्ष सौरभ मिश्रा, कोषाध्यक्ष तार बाबू, महामंत्री अनूप मिश्रा, महासचिव विशाल भारती, विधिक सलाहकार संतोष राव, संयोजक महेंद्र, मीडिया प्रभारी चंदन कश्यप, सचिव कमलेश भदौरिया, उप सचिव रजनीश, शहबान आदि मौजूद रहे।उधर पत्रकार केके सिंह सेंगर ने रामकोट पत्रकार संघ की ओर से आयोजित इस कोविड टीकाकरण विशेष सत्र की सफलता के लिए सभी आयोजक पत्रकार मित्रों सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया है। साथ ही रामकोट के ग्राम प्रधान रामनिवास वर्मा द्वारा इस शिविर का शुभारंभ कर आयोजकों का हौसला-अफजाई करने व लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए सराहनीय पहल बताते हुए साधुवाद दिया है।

 

Google search engine
Previous articleआरएसए छात्रा इकाई की बैठक में संगठन मजबूत करने का लिया संकल्प
Next articleदुर्गापूजा को लेकर दाउदपुर थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित