वाणीश्री न्यूज़, मुज़फ्फरपुर । जूरन छपरा के डॉ. रंधीर सिंह के खाते से 45 हजार रुपए की अवैध निकासी कर ली गई है। उन्होंने ब्रह्मपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
इसमें कहा है कि एक व्यक्ति ने फ़ोन किया था। बताया कि जम्मू में सेना में भर्ती है और उसे चाचा का इलाज करवाना है। अगले दिन नौ बजे रात में पैसा जमा करने के लिए नंबर की जानकारी ली। उसके बाद खाते से पांच बार में 45 हजार रुपए निकल गए।