सहदेई बुजुर्ग – सहदेई बुजुर्ग ओपी की पुलिस ने बाजितपुर से चकस्तूरी पंचायत के डुमरी स्थित उच्च विद्यालय के पीछे बगीचे में शराब पार्टी करते हुए पांच युवकों को एक बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।पुलिस ने मौके से एक के स्विफ्ट डिजायर कार भी बरामद किया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सहदेई बुजुर्ग ओपी की पुलिस ने महारानी कुंवर उच्च माध्यमिक विद्यालय डूमरी के पीछे स्थित आम के बगीचे में शराब पार्टी करते हुए पांच युवकों को गिरफ्तार किया है।पुलिस के अनुसार पुलिस ने मौके से सहदेई बुजुर्ग ओपी के सहदेई बुजुर्ग निवासी योगेन्द्र दास के पुत्र सुभेन्द्र कुमार एवं वरुण दास के पुत्र सूरज कुमार के साथ देशरी थाना के नयागांव निवासी स्व0 मोती दास के पुत्र दीनानाथ कुमार,झारखण्ड के चाईबासा के मच्छवल ब्रानीमदिह सदर निवासी स्व0 राजू कुमार के पुत्र आनन्द कुमार एवं महनार थाना के प्रमानन्दपुर गांव निवासी स्व0 उपेन्द्र कुमार के पुत्र शंकर कुमार को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने मौके से एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी जिसका रजिस्ट्रेशन सं0 JH05BG/7749 है को बरामद किया है।स्विफ्ट डिजायर में से 750 एमएल एक बोतल शराब और खाने का सामान बरामद किया है। पुलिस के अनुसार बगीचे में सभी गिरफ्तार युवक शराब पार्टी कर रहे थे तभी गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर सभी को गिरफ्तार किया गया है।