वाणी श्री न्यूज़, गोरौल। रिपोर्ट: कौशल किशोर सिंह।वैशाली जिले के गोरौल प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रुसुलपुर कोरिगांव पंचायत स्थित पंचायत भवन परिसर में वैशाली जिलाधिकारी के दिशा निर्देश के आलोक में आयोजित पंचायत अपना प्रशासन कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में संबंधित विभागों के आला अधिकारी एवं कर्मचारी सहित पंचायत के तमाम निर्वाचित प्रतिनिधि मौजूद थे। शिविर में अधिकारियों के निर्देशन में कर्मियों ने लगभग ग्यारह विभागों से संबंधित आवेदन पत्र प्राप्त किए जिनमें पंचायती राज के , प्रखंड कार्यालय के चौदह , विद्युत के एक , आपूर्ति के पांच , मनरेगा के दो , अंचल कार्यालय के पचीस, आवेदन शामिल है।
अधिकारियों ने मामलों के अविलंब निपटाने का आश्वासन दिया। साथ ही पंचायत में कचरा प्रबंधन बनाने को लेकर सरकारी भुमी पर पहुंचकर निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशानिर्देश दिया। वही स्वास्थ्य विभाग डाँ. प्रकाश कुमार के द्वारा 60 मरीजों को स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक दवा दी गयी।
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी उदय कुमार, अंचलाधिकारी ब्रजेश कुमार पाटील, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाँ. राजेश कुमार, सहकारिता पदाधिकारी अमरजीत कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, थानाध्यक्ष गोरौल संजीव कुमार, विद्युत कनिय अभियंता मनीष कुमार, संबंधित पंचायत के पंचायत सचिव राजेश कुमार रौशन, जनसेवक दिलिप कुमार शर्मा, प्रधान सहायक गुड्डू कुमार, शिक्षा विभाग से बीईओ परशू राम सिंह, बीआरपी धर्मेंद्र कुमार, डाँ. सत्यनारायण पासवान, एएनएम अंजू कुमारी, आशा कुमारी, वार्ड सदस्या धर्मशीला देवी, कचहरी सचिव अनिता सिंह, न्याय मित्र निभा कुमारी, पंच सुमित्रा देवी आदि उपस्थित थे।