रिपोर्ट प्रमोद यादव सुल्तानपुर । कादीपुर सुलतानपुर विद्या भारती से सम्बद्ध सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज झारखंड कादीपुर सुल्तानपुर के प्रांगण में धवजोत्तोलन के साथ स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम संपन्न हुआ विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री प्रदीप कुमार त्रिपाठी नें अतिथियों का परिचय कराते हुए कहा कि 75 वां स्वतंत्रता दिवस अमृतोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है, शहीदों का बलिदान हमें अखंड भारत बनाने की प्रेरणा देता है। इसको हम संकल्प दिवस के रूप में मनाते हैं। विद्यालय के कोषाध्यक्ष श्री रमाकांत बरनवाल जी ने भारत को परम वैभव के शिखर पर ले जाने का संकल्प लिया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री केशव प्रसाद मिश्र जी ने बताया कि भारत सोने की चिड़िया और विश्व गुरु था तथा आज भी है, विश्व का कोई भी देश ऐसा नहीं है जो भारत को सम्मान की दृष्टि से न देखता हो। कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ हृदय राम यादव जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि निर्माणों के पावन युग में हम चरित्र निर्माण न भूलें इसकी साधना हमें करनी है, विद्यालय के संगीताचार्य श्री दीनबंधु सिंह के नेतृत्व में बहन मोनिका दुबे एवं सृष्टि राय ने ए मेरे वतन के लोगों गीत गाकर सभी के आंखों को नम कर दिया, बहन मुस्कान मिश्रा के भाषण ने सबके हृदय में देशभक्ति का ज्वार उत्पन्न कर दिया,भैया वेदांत सिंह ने अपने विचार को देववाणी संस्कृत में प्रस्तुत किया, कार्यक्रम की अगली कड़ी में कक्षा नवम की बहनों ने समूह गीत “यह देश हमारा है हमको अति प्यारा है” गाकर सबको भाव विभोर कर दिया। अंत में विद्यालय के प्रबंधक श्री दिनेश कुमार सिंह जी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया, कार्यक्रम में प्रबंध समिति के अनेक पदाधिकारी तथा सदस्य उपस्थित रहे। कादीपुर के चेयरमैन एवं विद्यालय के पूर्व छात्र श्री विजय भान सिंह ,विश्वनाथ मिश्र ,आनंद जायसवाल, विजय बहादुर सिंह राजकुमार अमरीश ,सुभाष जी ,डॉ प्रमोद कुमार उपाध्याय जिला पंचायत सदस्य किरण देवी किरण देवी पत्नी श्री शशि प्रकाश आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन बहन आस्था पान्डेय, वरिष्ठ आचार्य श्रीमान हृदय नारायण त्रिपाठी और अजय मिश्र ने किया। इस मौके पर विद्यालय के सभी आचार्य बंधु मौजूद रहे।