9 से 9 विशेष कोविड टीका केंद्र का हुआ उद्घाटन

वाणीश्री न्यूज़, बिदुपुर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बिदुपुर प्रखण्ड के पकौली स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में कोविड टीकाकरण अभियान को अबाध एवम सुचारू रूप से संचालन को लेकर सुबह 09 बजे से रात्रि 09  बजे तक विशेष केंद्र का उद्घाटन किया गया।इस विशेष टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन अनिल कुमार फीता काटकर किया।

उन्होंने उद्घाटन के उपरांत सम्बोधित करते हुए कहा कि इस केंद्र का मुख्य उधेश्य प्रथम डोज से वंचित व्यक्ति या दूसरे डोज लेने वाले लाभार्थी को अधिक से अधिक संख्या में टीकाकृत किया जाना है।यह टीकाकरण प्रत्येक दिन सुबह 09 बजे से रात्रि 09 बजे तक  कोई भी योग्य लाभार्थी आकर ले सकते है।उद्घाटन को लेकर टीकाकरण केंद्र को आकर्षक ठंग से सजाया गया ,वही दीवाल लेखन,रंग रोगन,सजावट  भी किये गए।वही टिका लेने वाले लाभार्थियों को बैठने की व्यवस्था,पेय जल की व्यवस्था,आदि भी किये गए है।

इस कार्य मे स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ साथ केयर इंडिया के प्रखण्ड स्तरीय टीम के सदस्यों के द्वारा सहयोग किये जा रहे है।इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह,डॉ आशा राय,डॉ अजय कुमार,डॉ हरेंद्र कुमार,प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबन्धक डॉ चन्दन,बीसीएम चन्द्रशेखर,लेखपाल विशन कुमार,केयर इंडिया के  प्रखण्ड प्रबन्धक सुमन कुमारी,मनीष झा, सरोज कुमार, सुमित कुमार, सुप्रिया, मंजू सिंह, सुरेश,विनोद, इंदु आदि उपस्थित थे।

 

Google search engine
Previous articleयुवा नेता हंसराज भारद्वाज को वाणीश्री न्यूज़ परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं
Next articleरबी महाभियान 2021-2022 को लेकर कार्यशाला आयोजित