हाजीपुर(वैशाली)जिले के महनार प्रखंड क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 के अंतर्गत दसवें चरण में होने वाले चुनाव को लेकर नामांकन वापसी के अंतिम दिन मुखिया पद के 13 उम्मीदवारों सहित कुल 94 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया है।नामांकन वापसी के बाद चुनाव मैदान में विभिन्न पदों के लिए कुल 1497 उम्मीदवार डटे हुए हैं।महनार प्रखंड में वार्ड सदस्य पद के 1 एवं ग्राम कचहरी के पंच पद के कुल 51 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।इस संबंध में प्रखंड कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार नामांकन वापसी के दिन सोमवार को विभिन्न पदों के कुल 94 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस ले लिया।इनमें पंचायत समिति सदस्य पद के 6,मुखिया पद के 13,सरपंच पद के एक,वार्ड सदस्य पद के 20 एवं ग्राम कचहरी के पंच पद के 54 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस ले लिया है।नामांकन वापसी के बाद चुनाव मैदान में कुल 1497 उम्मीदवार चुनाव मैदान में बचे हुए हैं।इनमें पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 52 पुरुष एवं 73 महिला सहित 125,मुखिया पद के लिए 70 पुरुष एवं 59 महिला सहित 129,सरपंच पद के लिए 48 पुरुष एवं 35 महिला सहित 83,वार्ड सदस्य पद के लिए 374 पुरुष एवं 482 महिला सहित 856 एवं ग्राम कचहरी के पंच सदस्य पद के लिए 131 पुरुष एवं 173 महिला सहित 304 उम्मीदवार चुनाव मैदान में डटे हुए हैं।महनार प्रखंड में वार्ड सदस्य पद के कुल 1 एवं ग्राम कचहरी के पंच पद के कुल 51 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।इनमें ग्राम कचहरी के पंच पद के सदस्य के रूप में निर्विरोध निर्वाचित होने वाले में 22 पुरुष एवं 29 महिला उम्मीदवार शामिल है।वही महनार प्रखंड में ग्राम कचहरी के पंच सदस्य पद के 3 पद रिक्त भी रह गए हैं। इसके पूर्व नामांकन पत्रों की जांच के दौरान वार्ड सदस्य पद के दो एवं पंच पद के 2 उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों को रद्द भी किया गया था।नामांकन वापसी के बाद सोमवार की संध्या 4:00 बजे के बाद से उम्मीद सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह भी देने का कार्य शुरू हो गया।महनार प्रखंड के 14 पंचायतों में मुखिया सरपंच के पद के 14-14 के साथ पंचायत समिति सदस्य पद के 18,वार्ड एवं पांच सदस्य पद के 176 -176 सीटों पर 8 दिसंबर को मतदान होगा।10 एवं 11 दिसंबर को मतों की गिनती की जाएगी।चुनाव चिन्ह आवंटित होने के साथ ही प्रखंड में चुनाव प्रचार जोर पकड़ने लगा है।