बिदुपुर थाना क्षेत्र के चेचर पंचायत के पानापुर क्याम गांव वार्ड संख्या 12 में सोमवार की दोपहर करंट की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी।

घटना उस वक्त घटी जब महिला अपने घर से लगभग तीन सौ मीटर घर से दुर खेत में लगे धान की फसल को देखने गई थी । वही महिला खेत में टूटकर गिरे बिजली तार की चपेट में आ गई। इसमें बुरी तरह महिला झुलस गई और खेत में ही दम तोड़ दी।

मृतिका महिला पानापुर

क्याम गांव निवासी दीनबंधु पासवान की 38 वर्षीय पत्नी अंजू देवी बताई गई हैं।

मृतिका के पुत्र अमित कुमार ने बताया कि वह सोमवार को दोपहर खेत में लगे धान की फसल को देखने गई थी की खेती में बिजली का करंट प्रवाहित तार टूट कर गिरा पड़ा था। उस तार की चपेट में आने से वह बुरी तरह झुलस गई। ग्रामीणों ने उसे में मृत परे देखा, तो सूचना दी। इसके बाद घर के लोग मौके पर पहुंच गया। परिजनों की सूचना पर बिदुपुर थाना के एस आई अवधेश कुमार पुलिस बल के साथ मृतक के घर पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया।बताया गया है कि मृतिका के तीन पुत्र और एक पुत्री है वहीं हादसे के बाद उसके घर में कोहराम मच गया है वहीं मृतिक के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।

Previous articleबिहार वैश्य समाज की बैठक ।
Next articleदिवंगत पत्रकार के निधन पर शोक सभा ।