तेघड़ा:बिहार अनवस्सा कार्यकारिणी परिषद का एक शिष्टमंडल मंगलवार को नवोदय विद्यालय सामिति स्टाफ अस्सोसीएसन,बिहार के अध्यक्ष अरुण कुमार साह के नेतृत्व में अपने ओल्ड पेंसन की मांग को लेकर राज्यसभा के माननीय सांसद श्री राकेश सिन्हा को एक ज्ञापन सौंपा ।

विदित हो कि नवोदय विद्यालय समिति के समस्त कर्मचारियों को सीसीएस 1972 पेंसन जैसी सामाजिक सुरक्षा की सुविधा से वंचित रखा गया है। जबकि एक ही मंत्रालय के सीबीएसई, सैनिक स्कूल, रेलवे स्कूल, एनसीईआरटी, एन आई ओ एस, तिब्बतन स्कूल आदि के कर्मचारियों को यह सुविधा प्राप्त है।

एक जनवरी 2004 के पहले के सभी शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के लिए इस ओल्ड पेंसन की सुविधा को बहाल करने के लिये माननीय सांसद को दिए इस ज्ञापन में अध्यक्ष अरुण कुमार साह ने ओल्ड पेंसन मामले के अबतक के अपडेट से उन्हें अवगत कराया तथा उनसे अनुरोध किया कि पार्लियामेंट्री पेटिशन कमिटी के चेयरमैन, माननीय शिक्षा मंत्री,माननीय वित्तमंत्री और माननीय प्रधानमंत्री से जोरदार तरीके से सिफारिश कर इसे लागू करवाने का प्रयास करें।

 

शिष्ट मंडल में संघ के प्रदेश अध्यक्ष सह शेखपुरा नवोदय विद्यालय के टीजीटी अंग्रेजी, अरुण कुमार साह, जवाहर नवोदय विद्यालय लखीसराय के पीजीटी अंग्रेजी डॉक्टर चंद्रसेन ,ज. न.वि.देवघर के कार्यालय अधीक्षक सह संघ के सक्रिय नेता श्री संजीव कुमार, मुंगेर के पीजीटी अंग्रेजी श्री के.सी.कुमार के साथ जवार नावोदय विद्यालय जमुई के रिटायर्ड शिक्षक सह संघ के पूर्व राष्ट्रीय प्रेस सेक्रेटरी अवधेश कुमार झा आदि कर्मी मौजूद थे।

माननीय सांसद श्री राकेश सिन्हा ने सभी प्रतिनिधियों को आस्वस्त किया कि यह बिल्कुल वाजिव मांग है। वे भारत सरकार के वित्त मंत्री से इस पुरानी पेंसन की मांग को पूरा कराने के लिए न सिर्फ सिफारिस बल्कि व्यक्तिगत रूप से बात कर हरसंभव प्रयास करेंगे।और यह शीघ्र होगा।

 

यह जानकारी जेएनवी शेखपुरा के अंग्रेजी शिक्षक सह अखिल नवोदय विद्यालय समिति स्टाफ अस्सोसीएसन, बिहार के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार साह ने बयान जारी कर दिया।

Google search engine
Previous articleसीओ,थानाध्यक्ष ने खुद की छठ घाटों की सफाई
Next articleमुजफ्फरपुर में जहरीली शराब से 4 की मौत 4 नाजुक हालत में भर्ती, पुलिस की छापेमारी तेज,प्रशासनिक महकमे में मचा हुआ है हड़कम्प