बिहार की सबसे बड़ी लर्निंग कम्युनिटी “टीचर्स ऑफ़ बिहार” की शानदार एवं उपयोगी मुखपत्र “अभिमत” लॉन्च किया गया है l यह प्लेटफार्म शिक्षकों एवं छात्रों के लिए ज्ञानवर्धक साबित होगा l टीचर्स ऑफ़ बिहार के फाउंडर शिव कुमार एंड टीम द्वारा इस मुखपत्र को प्रकाशित किया गया है l उक्त बातें मो. नसीम अख़्तर, सदस्य, टीचर्स ऑफ़ बिहार सह शिक्षक, राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुस्तफ़ापुर उर्दू, प्रखण्ड – चेहराकालाँ, वैशाली ने कही l

“अभिमत” एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो शिक्षक एवं छात्रों की दिशा एवं दशा तय करने में सहायक सिद्ध होगा l शिक्षा के क्षेत्र में ऐसे अनगिनत विषय हैं जिसपर विचार एवं मंथन की प्रक्रिया अनवरत चलती रहनी चाहिए l इससे नवाचारों को सामने लाने का अवसर प्राप्त होता है साथ ही उनके बारे में सोचने – समझने की संस्कृति भी सुदृढ़ होती है l शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक विकास लाने में नवीन नवचरों की भूमिका अहम मानी जाती है क्योंकि यह संजीवनी की तरह काम करता है l “स्कूल ऑन मोबाइल” प्राइवेट विद्यालयों की तर्ज पर बिहार के सरकारी विद्यालयों के वर्ग पांचवी से दसवीं तक के बच्चों के लिए कैच-अप कोर्स आधारित लाइव कक्षाओं का संचालन एवं ऑनलाइन मूल्यांकन है।

“स्कूल ऑन मोबाइल” का संचालन बिहार के सबसे बड़े प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी “टीचर्स ऑफ बिहार” के द्वारा किया जाता है। इस कार्यक्रम में ऑनलाइन क्लासेस सरकारी विद्यालय के शिक्षकों द्वारा ही लिया जाता है l इस कार्यक्रम से जुड़ने के लिए “टीचर्स ऑफ बिहार” के किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सभी कार्यक्रम को आसानी से देखा जा सकता है l यह कार्यक्रम लगभग सभी सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म यानि फेसबुक, ट्विटर, यु-ट्यूब और व्हाट्सप्प पर आसानी से उपलब्ध है l बिहार के सरकारी विद्यालय में अध्यनरत लाखों छात्र इसका लाभ उठा रहे हैं l नसीम अख़्तर ने अपने बयान में कहा कि टीचर्स ऑफ बिहार समूह ने बिहार के सरकारी स्कूलों के बच्चों को पढ़ाई से जोड़े रखने के कैचअप कोर्स की शुरुआत की।

इसका ऑनलाइन लाइव क्लास 23 अप्रैल 2021 से शुरू हुआ। ऑनलाइन क्‍लास स्कूल ऑन मोबाइल कार्यक्रम अंतर्गत किया जा रहा है। टीचर्स ऑफ बिहार के फेसबुक पेज सहित अन्‍य इंटरनेट मीडिया के माध्‍यम से इसे प्रसारित किया जा रहा है। वर्ग 5वीं से 10वीं कक्षा तक कैचअप कोर्स लाइव क्लासेज संचालन के लिए राज्‍य के विभिन्‍न जिलों से शिक्षकों ने भाग लिया। इसका पाठ्यक्रम जारी कर दिया गया है।
मो. नसीम अख़्तर
शिक्षक
राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुस्तफ़ापुर उर्दू
प्रखण्ड – चेहराकालाँ, वैशाली, बिहार

 

Google search engine
Previous articleशौच करने के दौरान बाढ़ के पानी में पैर फिसल जाने से हुई मौत
Next articleनए प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती किरण कुमारी ने किया पदभार ग्रहण